Saturday, 7 January 2017

हिंदुस्तान की न्यायपालिका के जिस किसी भी जज को हमसे मुकाबला करने का शौक है वो इस बात का मुकाबला करे कि --- बिना पद और पॉवर के , उन्होंने आजतक कितने लोगों की जिंदगी बचाई ...........???

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

मुझे मेरे माता पिता ने अच्छे संस्कार देकर ,इसलिए इसलिए पढ़ाया था कि -- हम नई दवाइयाँ खोजकर मानवता की सेवा कर सकें , ताकि पीड़ा से तड़फते हुए लोगों की जिंदगी खुशहाल बन सके ।  झूठे मुकदमों के चलते और जजों के फर्जीवाड़ों के चलते हमारा व्यक्तिगत और मानवता का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।  अब हमने निश्चय कर लिया है कि --- हम गंभीर बीमारी कैंसर से पीड़ित लोगों को बचाने के लिए कैंसर की दवाई को जल्दी ही निशुल्क उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे , ताकि इस बीमारी के कारण बेवक्त मौत का शिकार बनने वाले लाखों लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके । और साथ 2 इन भृष्ट जजों के फर्जीवाड़े रोकने के लिए भी , तरीके निकालेंगे ........
जिस किसी जज को हमसे मुकबला करना हो, वो हमारे साथ इस बात का मुकबला करे कि .. उसने बिना किसी पॉवर या पद के कितने लोगों की जिंदगी बचाई .........???

No comments:

Post a Comment