Saturday, 14 January 2017

अब मुझे 200% यकीन हो गया है कि मेरी हत्या करने की सोचने वाले जज हारेंगे, और हम जीतेंगे .........

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

हमें अब 200 % विश्वास हो गया है कि -- अब नारनौल का सेशन जज अरुण कुमार सिंघल अपने पद के प्रभाव का इस्तेमाल करके कितनी भी चालाकी कर ले , अपने जूनियर जजों से कितने भी फर्जीवाड़े करवा ले, जीत हमारी ही होगी। और एक दिन ऐसा भी आएगा जब ये जज दुनिया के सामने ये कबुलेंगे कि -- उन्होंने अन्याय और प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं, छोड़ी, फिर भी मनोज तो कमाल कर गया ....... थोड़े दिनों में लोग हमारे विशेष काबिलियत के बारे में जानेंगे, तो हमें प्रताड़ित करने वाले लोग खुद ही अपने आप को बोना महसूस करेंगे । मेरे माता पिता ने हमारी शिक्षा ऐसी वैसी नहीं दी, अगर इन भृष्ट जजों में हिम्मत है तो इस बात का मुकाबला करें कि -- इन्होंने बिना किसी पॉवर या पद के कितने लोगों की जिंदगी बचाई ......???
और हम ऊपर वाले के , साथ 2 अरुण कुमार सिंघल, और इसके जैसे सोच वाले सभी जजों का शुक्रिया अदा करते हैं, कि इन्होंने हमें इतना कुछ सीखा दिया, इतने सारे आईडिया दे दिए, जिनके माध्यम से हम देश के लोगों की जिंदगी बदल सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment