Saturday, 28 January 2017

अब वक्त की मांग है कि -- जिनके खिलाफ जजों ने किसी भी रूप में फर्जीवाड़ा किया है, वे . ......

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

अब वक्त की मांग है कि -- जिनके खिलाफ जजों ने किसी भी रूप में फर्जीवाड़ा किया है, वे अपनी शिकायत सबूतों के साथ कानून मंत्रालय, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन , इस मांग को लिखकर भेजें कि -- जब किसी भी जनसेवक को फर्जीवाड़ा करने पर सजा है, तो फर्जीवाड़े करने, जानबूझकर कानून दुरुपयोग करने पर जजों को सजा क्यों नहीं .....??? इसलिए, जजों की जबाबदेही कानून बनाया जाये । मुझे 200% विश्वास है अगर देश के वे सभी लोग, जिनको झूठे मुकदमों में फंसाकर, प्रताड़ित किया गया और शोषण किया गया , तो वो दिन दूर नहीं जब ये कानून बनेगा और लागु भी होगा । बस जरुरत है तो ईमानदारी से इस समस्या के समाधान के लिए अपनी 2 जिम्मेदारी निभाने की .....

No comments:

Post a Comment