Monday, 16 January 2017

जिंदगी और मौत के मुश्किल हालात आपको बड़ा और साहसिक काम करने की हिम्मत और प्रेरणा देते हैं और इतिहास ऐसे ही लोगों को याद करता है जो.............

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

एक तरफ नारनौल के सेशन जज अरुण कुमार सिंघल ने षड्यंत्र रचकर, जेल में डालकर   मेरी हत्या अर्वाने के उद्देश्य से 15/09/2016 को मेरे कोर्ट रूम में जज के सामने उपस्थित होते हुए भी फर्जीवाड़ा करते हुए गैरजमानती वारंट करवाए गये I हमने भी ठान लिया कि – चाहे ये जज मेरे खिलाफ कितने भी फर्जीवाड़े, प्रताड़ना कर लें........... हम कुछ ऐसा करें , जिसके बारे में जानकर लोग हमारी सोच और काम पर गर्व महसूस करें और फर्जीवाड़ा करने वाले जज (नारनौल के सेशन जज अरुण कुमार सिंघल, JMIC अपर्णा भरद्वाज, JMIC संदीप चौहान, JMIC M Z Khan ) अपने आप से शर्मिंदा हों I
इसी सोच के चलते हमने चंडीगढ़ के कई अलग 2 बीमारियों के मरीजों को मुफ्त के तरीके सुझाये और आज लगभग 4 महीने में 500 से ज्यादा लोगों को बिना किसी शुल्क के तकलीफ, कष्ट, बीमारी से मुक्ति मिली I अब लोगों की मदद से हम इस अभियान को आगे तक ले जायेंगे I अब जल्दी ही हम कैंसर के मरीजों को इस बीमारी से छुटकारा दिलवाने के लिए हम प्रयासरत हैं और हमारी कोशिश ये है कि—हम ये दवा भी निशुल्क ही उपलब्ध करवाएं I मेरे पास कुछ भी नहीं है, सब कुछ इन झूठे मुकदमों और फिर इन भ्रष्ट जजों के फर्जीवाड़े ने बर्बाद कर दिया, लेकिन मेरी हार्दिक तमन्ना है कि – किसी भी तरह ये सपना साकार हो और बेसमय इस बीमारी के कारण मरने वाले लोगों को बचाया जा सके I
ईन्सान की सोच अच्छी हो तो लाख दिक्कतों के बावजूद भी, इतिहास रच सकता है .................जिंदगी और मौत के मुश्किल हालात आपको बड़ा और साहसिक काम करने की हिम्मत और प्रेरणा देते हैं, बाकि सब तो बच्चे पैदा करना पेट भरना करते हैं और  इतिहास ऐसे ही लोगों को याद करता है I  

जल्दी ही हम अपनी जिंदगी के अनुभवों के आधार पर दो  पुस्तक लिखने जा  रहे हैं एक हिंदुस्तान की न्यायपालिका के भ्रष्टाचार के शिकार लोगों का संग्रह और दूसरी किताब हिंदुस्तान की पुलिस, जेल, न्याय व्यवस्था और 498—a केस के मेरे व्यक्तिगत अनुभव...........  इन अनुभवों से देश विदेश के करोड़ों लोगो को काफी कुछ सिखने को मिलेगा और अन्याय और अत्याचार के खिलाफ बिना / कम ताकत / संसाधनों के भी लड़ने की प्रेरणा मिलेगी ............... जय हिन्द ..................!!!



No comments:

Post a Comment