आइये .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
अगर कोई जज गैर जमानती वारंट का दुरूपयोग करे तो उसके लिए , कानून में समाधान भी हैं ,............
लेकिन ये बात वकील कभी भी नहीं बताएँगे , क्योंकि जेल के डर बनाकर ही तो वकीलों की कमाई होती है । पूरे देश में लगभग 22 लाख वकील हैं , उनमें से 2200 अपवाद को छोड़कर, बाकि ज्यादातर अपने जुगाड़ में ही ज्यादा व्यस्त रहते हैं । अगर आपके साथ भी कोई जज जानबूझकर या फिर रंजिश की नियत से गैर जमानती वारंट जारी करे तो आप भी उस जज के खिलाफ कार्यवाही ही नहीं, उसको हटाने की भी मांग जरूर करें । सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे ही मामले में एक 23 साल पुराने जिला सेशन जज की छुट्टी कर दी थी । इसके आलावा और भी ऐसे कई आदेश / दिशानिर्देश भी आये हैं जिसमे किसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते वक्त जज को सोच समझकर , सारे पहलुओं पर गौर करने के बाद ही , आखिरी विकल्प पर ये कदम उठाना चाहिए । हमनें भी पहले 5 साल तक काफी जज देखे हैं, किसी ने भी गैर जमानती वारंट का दुरुपयोग नहीं किया । लेकिन जो भृष्ट जज होते हैं , वे गैर जमानती वारंट जारी करने को उतावले रहते हैं , ताकि आसानी से अवैध वसूली की जा सके । गैर जमानती वारंट का दुरुपयोग करवाने में भृष्ट और बिकाऊ वकीलों की भी बड़ी भूमिका होती है, वे जानबूझकर, या दूसरी पार्टी से अवैध वसूली मिलने पर , कोर्ट में पेश ही नहीं होते । दूसरा कारण , ये भी है कि -- वकील भी ये चाहते हैं कि -- लोग फंसे रहें ताकि उनकी कमाई होती रहे ।
इसलिये, अपने मुक़दमे को कभी भी सिर्फ वकील के भरोसे न छोड़कर , खुद हर पेशी पर नजर रखें । जजों का काम किसी के खिलाफ रंजिश से गैर जमानती वारंट जारी करके किसी निर्दोष को जेल भेजना नहीं है। ज्यादातर जजों को कानून का ज्ञान ही नहीं है, और आँख बन्द करके किसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने को उतावले रहते हैं । वॉरंट का उद्देश्य केवल किसी व्यक्ति की हाजिरी सुनिश्चित करना होता है। जोकि सम्मन, जमानती वारंट से भी किया जा सकता है। गैर जमानती वारंट तो खतरनाक अपराध करने वाले Hard Core अपराधी के लिए बनाये गए थे । लेकिन, वकीलों को पता नहीं और न ही वे इस दुरुपयोग को रोकना चाहते , इसलिए, ये दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है ।
हम भी इस दुरुपयोग के कई बार शिकार हुए, तो काफी मेहनत के बाद , ये समाधान मिला है ।
अगर आप के खिलाफ भी कोई जज गलत तरीके से गैर जमानती वारंट जारी कर रहा हो तो मदद के लिए आप संपर्क कर सकते हैं ।
अगर कोई जज गैर जमानती वारंट का दुरूपयोग करे तो उसके लिए , कानून में समाधान भी हैं ,............
लेकिन ये बात वकील कभी भी नहीं बताएँगे , क्योंकि जेल के डर बनाकर ही तो वकीलों की कमाई होती है । पूरे देश में लगभग 22 लाख वकील हैं , उनमें से 2200 अपवाद को छोड़कर, बाकि ज्यादातर अपने जुगाड़ में ही ज्यादा व्यस्त रहते हैं । अगर आपके साथ भी कोई जज जानबूझकर या फिर रंजिश की नियत से गैर जमानती वारंट जारी करे तो आप भी उस जज के खिलाफ कार्यवाही ही नहीं, उसको हटाने की भी मांग जरूर करें । सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे ही मामले में एक 23 साल पुराने जिला सेशन जज की छुट्टी कर दी थी । इसके आलावा और भी ऐसे कई आदेश / दिशानिर्देश भी आये हैं जिसमे किसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते वक्त जज को सोच समझकर , सारे पहलुओं पर गौर करने के बाद ही , आखिरी विकल्प पर ये कदम उठाना चाहिए । हमनें भी पहले 5 साल तक काफी जज देखे हैं, किसी ने भी गैर जमानती वारंट का दुरुपयोग नहीं किया । लेकिन जो भृष्ट जज होते हैं , वे गैर जमानती वारंट जारी करने को उतावले रहते हैं , ताकि आसानी से अवैध वसूली की जा सके । गैर जमानती वारंट का दुरुपयोग करवाने में भृष्ट और बिकाऊ वकीलों की भी बड़ी भूमिका होती है, वे जानबूझकर, या दूसरी पार्टी से अवैध वसूली मिलने पर , कोर्ट में पेश ही नहीं होते । दूसरा कारण , ये भी है कि -- वकील भी ये चाहते हैं कि -- लोग फंसे रहें ताकि उनकी कमाई होती रहे ।
इसलिये, अपने मुक़दमे को कभी भी सिर्फ वकील के भरोसे न छोड़कर , खुद हर पेशी पर नजर रखें । जजों का काम किसी के खिलाफ रंजिश से गैर जमानती वारंट जारी करके किसी निर्दोष को जेल भेजना नहीं है। ज्यादातर जजों को कानून का ज्ञान ही नहीं है, और आँख बन्द करके किसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने को उतावले रहते हैं । वॉरंट का उद्देश्य केवल किसी व्यक्ति की हाजिरी सुनिश्चित करना होता है। जोकि सम्मन, जमानती वारंट से भी किया जा सकता है। गैर जमानती वारंट तो खतरनाक अपराध करने वाले Hard Core अपराधी के लिए बनाये गए थे । लेकिन, वकीलों को पता नहीं और न ही वे इस दुरुपयोग को रोकना चाहते , इसलिए, ये दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है ।
हम भी इस दुरुपयोग के कई बार शिकार हुए, तो काफी मेहनत के बाद , ये समाधान मिला है ।
अगर आप के खिलाफ भी कोई जज गलत तरीके से गैर जमानती वारंट जारी कर रहा हो तो मदद के लिए आप संपर्क कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment