Saturday, 16 July 2016

बिना ज्ञान के वकील बनना सबसे आसान : मुख्य न्यायधीश



हिंदुस्तान के मुख्य न्यायधीश ने एक कडवा सच बयान किया है ................

.कुछ वकील भाइयों को बुरा लगेगा,....... लेकिन ये सच है ,...................


देश के मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर ने आज एक सेमिनार में कहा कि देश में बिना ज्ञान के यानी एलएलबी की पढाई किये बगैर वकील बनना सबसे आसान है।


नई दिल्ली : देश के मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर ने आज एक सेमिनार में कहा कि देश में बिना ज्ञान के यानी एलएलबी की पढाई किये बगैर वकील बनना सबसे आसान है। सीजेआई ने कहा कि सभी वकीलों को ट्रेंड होना चाहिए।

रांची में वकीलों की कानूनी शिक्षा को लेकर हुए एक राष्ट्रीय सेमिनार में चीफ जस्टिस ठाकुर ने यह बातें कही। इस सेमिनार में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एआर दवे, जस्टिस एके सिकरी, जस्टिस आर भानुमति और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा भी शामिल हुए।
भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ठाकुर ने देश भर में वकीलों और जजों के शिक्षा के लिए ज्यूडिशियल अकादमी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा है कि अच्छा वकील बनने के लिए कानून का अच्छा जानकार भी होना चाहिए। वकालत के पेशे में आई गिरावट पर टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस ने मजाकिया लहजे में कहा कि कुछ लोग अपनी मैरिज वैल्यू बढ़ाने के लिए इस पेशे में आते हैं।

No comments:

Post a Comment