Saturday, 16 July 2016

अगर वो शुरू से ही गुजारा भत्ता नहीं देता ,................तो बड़ी आसानी से बच सकता था ..................

अगर वो शुरू से ही गुजारा भत्ता नहीं देता ,................तो बड़ी आसानी से बच सकता था ....................
मेरे एक परिचित वकील हैं, पत्नी ने दहेज़ का केस डाल दिया. आमदनी न होने के बावजूद ,..............वो भाई साहब , तलाक के लालच में 3000 /- महीने का गुजारा भत्ता भी देते रहे. पिता जी को लकवा हों गया, तलाक भी नहीं मिला. पैसे गये सो अलग,
अब Maintanence देना बंद कर दिया, लेकिन कोर्ट में ढंग से लिखित में जबाब नहीं दिया./ जजों का दिमाग तो सातवें आसमान पर रहता ही है , उसने कंडीशनल वारंट जारी कर दिया . अभी वो वकील साहब लगभग 23 दिनों की जेल यात्रा करके लौटे हैं.

No comments:

Post a Comment