Saturday, 16 July 2016

आप चाहे कितनी भी मुश्किल में हों...तो भी अच्छी सोच को न छोड़ें ..

हमारा अनुभव ...........
आप चाहे कितनी भी मुश्किल में हों....................???
, चाहे आपके पास पैसा न हों..................., तो भी अच्छी सोच को न छोड़ें .................और कोशिश जरूर करते रहे................
आप के लिए भगवन ने कोई न कोई रास्ता जरूर खोल कर रखा होगा.............. ,......... विशवास रखे और सब्र रखते हुए अपनी कोशिश जारी रखें............
इस दुनियां में अच्छे लोग जिन्दा हैं.........................

हमारे पास कुछ भी नहीं है, नारनौल के जज ये सोचकर फर्जीवाड़े कर रहे हैं कि----- मनोज के पास पैसे तो हैं ही नहीं, हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई कैसे लडेगा .............???
हमें केवल एक ही नहीं, बल्कि कई अच्छे वकील मिल गये हैं जो कि – हमें अपना संघर्ष जारी रखने में,......... हर संभव मदद कर रहे हैं. वक्त आने पर, हम भी अपना फर्ज निभाएंगे .

No comments:

Post a Comment