आज हमने भ्रष्ट, गैर जिम्मेदार, फर्जीवाड़ा करने वाले, नकली डिग्री वाले वकीलों
की साजिश के शिकार, पीड़ित लोगों की मदद के लिए एक नया ब्लॉग बनाया ................................
Blog Addess :-- https://corruptlawyersofindia.blogspot.in/
हिंदुस्तान के भ्रष्ट वकील......................
आदरणीय देशवासियों,
इस ग्रुप का उद्देश्य पीड़ित लोगों को भ्रष्ट, गैर जिम्मेदार, फर्जीवाड़ा करने वाले, नकली डिग्री वाले वकीलों की साजिश का शिकार बनने से बचाना है. अगर आप के साथ किसी भी वकील ने धोखा किया हों, फीस लेकर भी केस में दूसरी पार्टी से मिलकर, मुकदमे की पैरवी न की हों, या कोई और फर्जीवाड़ा किया हों, और आप ये चाहते हैं कि – जो आपके साथ हुआ, किसी और पीड़ित के साथ वो वकील ऐसा फर्जीवाड़ा नहीं कर सके तो ............... जनहित में उस वकील का नाम, पता, जिला का विवरण जरुर साँझा करें. ताकि आपकी तरह कोई और पीड़ित , उसी वकील के फर्जीवाड़े का शिकार न हों,.....................
आज मेरे पास एक सज्जन आये. अपने मुकदमों की पैरवी के लिए,.... उन्होंने किसी महिला वकील को 50,000 /- रूपये फीस भी दे दी . लेकिन उस वकील ने ही उसकी ऐसी तैसी कर दी. न मुकदमे की पैरवी कर रही और न ही पैसे वापिस रही ................. और ऐसे मामले देश के हर कौने,............ हर हिस्से........... और जिले में हों रहे हैं.
एक तरफ समझदार और जिम्मेदार वकील भी इस देश में हैं, जो पीड़ित लोगों के लिए मुफ्त में भी पैरवी करते हैं,................ दूसरी तरफ उपर लिखे वकील भी मिलते हैं.
दरअसल 40 % वकीलों की तो डिग्री ही फर्जी है. उसके आलावा वकालत की डिग्री बिना कॉलेज में जाये, बिना किसी मेहनत, जिम्मेदारी के मिल जाना .
कोर्ट में फर्जीवाड़े, जहाँ पर किसी को भी डराकर, झूठे केस करने या जेल भेजने का डर दिखाकर, बड़ी ही आसानी से अवैध वसूली की जा सकती है.
वैसे तो बार कौंसिल, का काम है कि – वो ऐसे वकीलों के खिलाफ कार्यवाही करे. लेकिन, हिंदुस्तान के इतिहास में आजतक, बार कौंसिल के लोगों ने,......... देशहित में अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय, फर्जीवाड़ा करने वाले वकीलों को पनपने में हर संभव मदद की है.
हमें एक समाधान सुझा है कि – एक ऐसा ग्रुप बना दिया जाये, जिसमे जो भी पीड़ित लोग हैं, जिनके साथ किसी भी वकील ने इस तरह का फर्जीवाड़ा किया हों, उसका नाम, जिला, विवरण इस ग्रुप में डाल दे, ताकि भविष्य में कोई और पीड़ित उस वकील, से केस की पैरवी न करवाए. और उसके चुगल में ना फंसे. इस प्रकार हम ऐसे वकीलों को कमजोर करके उनको इस पेशे में रहना मुश्किल करके, देश के निर्दोष लोगों की प्रताड़ना कम कर सकते हैं.
इस कदम का सबसे बड़ा फायदा :--- जो अच्छे वकील हैं, जिनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है, वे उन फर्जी और गैर जिम्मेदार वकीलों की भीड़ से अलग हों जायेंगे . पीड़ित शोषण से बचेंगे .
हिंदुस्तान के भ्रष्ट वकील
Blog Addess :-- https://corruptlawyersofindia.blogspot.in/
SACH MEN BHARAT KE ADHIKTAR VAKIL BHRASHT HAIN
ReplyDelete