केंद्र सरकार जजों की जबाबदेही कानून लाना चाहती है, ....... जज न्यायपालिका की स्वतंत्रता के हनन की दुहाई देकर , इस कानून को बनने से रोकना चाहते हैं। 40 करोड़ से ज्यादा लोग न्यायपालिका के गैर जिम्मेदार रवैये से दुखी हैं और उनका जमकर शोषण किया जा रहा है । किसी को जेल में भेजकर तो किसी को जेल से बाहर, न्यायपालिका का एक ही प्रयास रहता है कि देश के लोग इसी तरह मुकदमों में उलझे रहें, ताकि उनको डराकर , अवैध वसूली का खेल चलता रहे । इस समस्या का समाधान है, जजों की जबाबदेही कानून बनवाने के लिए हम लोग सरकार को जजों की बेवकूफी, मूर्खता, गैर जिम्मेदारी, गैर कानूनी कारनामों, फर्जीवाड़ों के सबूत भेजें, ताकि ड्रामा करने वाले जजों की जुबान बंद की जा सके । हम जानते हैं कि हम में से ज्यादातर लोग , जजों के नाम से ही डरते हैं । इसलिए, ऐसे सबूत हमें भेजने का कष्ट करें , हम उनको सही जगह और सही व्यक्ति तक पहुंचा देंगे ।
No comments:
Post a Comment