Friday, 26 February 2016

जाट आरक्षण से जुड़े , तथ्यों से जुडी कुछ विशेष जानकारी.........................

अभी जाट आरक्षण के नाम पर जो लूटपाट, गुंडागर्दी, आगजनी, और हुड़दंग बाजी हुई, मानवता, को शर्मसार कर देने वाले कारनामे सामने आये । हम आपके सामने जाट आरक्षण से जुड़े , तथ्यों से जुडी कुछ विशेष जानकारी उपलब्ध करवा रहे है । जिसे जानकर, आपकी आँखे खुली रह जाएँगी । मेरा किसी जाती विशेष से , कोई झगड़ा नहीं, लेकिन समाज में फैलते नफरत, शोषण और अन्याय के जहर को देखते हुए , हम आपको सच से अवगत करवा रहे हैं , जो आपको कोई बताएगा ही नहीं .....
----हरियाणा में पुलिस में 75% से ज्यादा जाट हैँ , गैर जाट पर झट से मुकदमा, लेकिन जाट पर कभी नहीं । उसको बचाने के लिए , हर प्रयास ।
---किसी पर झूठा केस करने से उसका कितना नुकसान होता है ...??? ये आप समझें । जाटों ने अपनी ताकत के फायदा उठाते हुए, गैर जाट लोगों पर झूठे केस करके , उनको कमजोर किया ।
---आरक्षण वाले ऐसे ही खुश होते रहे, हरियाणा में खाऊ पियु पोस्टों ( HCS, HPS )पर जाटों को नौकरी में भर्ती करने के लिए 2 या 3 पोस्ट निकालकर केवल जाट भर्ती किये। 4 vacancy पर ही आरक्षण लागू होता है । ये सच कितने लोगों को मालूम है ....???
---एक बार 601 पोस्ट की भर्ती निकली, 300 जनरल की पोस्ट में 296 जाट लिए गए। मेरे पास हरियाणा में भर्ती के ऐसे अनेको डेटा हैं जिनमें जाटों को जमकर लाभ पहुंचाया गया।
--- अब जाट अपनी गुंडागर्दी को छुपाने के लिए, ये आरोप लगा रहे है कि ये काम जाट नहीं कर सकते .....???
--- हरियाणा में गावों में जाटों की गुंडागर्दी ( क्योकि इनको पुलिस, लोकायुक्त, नेताओं से विशेष संरक्षण मिलता है ), जिसमे ये लोग गरीब और कमजोर तबके के लोगों के साथ अत्याचार, शोषण करने में कोई शर्म महसूस नहीं करते ...!!!
--- पुलिस हो, चाहे फ़ौज हो, एक जाट, दूसरे जाट के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगा।
--- हरियाणा में किस विभाग में कितने लोग किस जाती के लगे ...??? इसकी ईमानदारी से जांच करवा लो , सब कुछ सामने आ जायेगा,।
--- गुंडागर्दी इस हद तक है , एक बार की बात है , विजिलेन्स में किसी ने शिकायत कर दी , DSP vigilance भी जाट थी,। उसने , पकड़ने आई तो उसकी जाती भी जाट थी, उसको छोड़ दिया, दूसरा पकड़ा वो भी जाट था, उसको भी छोड़ दिया। तीसरा पकड़ा वो जाट नहीं था, उसके खिलाफ केस दर्ज करके, उसको जेल भेज दिया। वो कहता रह गया, किसी ने न सुनी । ऐसे मामले हरियाणा के हर थाने में रोज होते हैं ।
--- हरियाणा में कितने % सरकारी कर्मचारी के पास फर्जी डिग्री है, वे भी सबसे ज्यादा जाट है ,....??? राजनितिक सिफारिश के चलते , इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती ।
--- लोकायुक्त प्रीतम पाल ने आज तक कितने जाट लोगों के खिलाफ कार्यवाही की ....??? नहीं की तो क्यों नहीं ....???
सच कड़वा होता है , कुछ लोगों को बहुत तकलीफ होगी, ये हम जानते हैं । मेरे पास नौकरियों में भर्ती के जातिवार डेटा हैं । इन डेटा के आधार पर ही National Commission For Backward Class ने जाटों को आरक्षण देने को मना किया था और उसी के आधार और सुप्रीम कोर्ट ने जाट आरक्षण रद्द किया था। कोई देखना चाहे, तो देख सकता है .

No comments:

Post a Comment