Sunday, 2 October 2016

अब हमें उन पीड़ित लोगों की मदद करनी है , जो मजबूरीवश हाई कोर्ट /सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच ही नहीं पाते .............

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

अब हमें उन पीड़ितों की मदद करनी है,...... जो हाई कोर्ट/ सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच ही नहीं पाते ........
इस देश में न्यायपालिका के अन्याय और अत्याचार  के शिकार  करोड़ों पीड़ित लोग हैं ,  जोकि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की बहुत महँगी फीस होने के कारण , अपनी कानूनी लड़ाई को ऊपर तक लाने  की बजाय , निचली अदालतों में वकीलों और जजों के फर्जीवाड़ों,  के मकड़जाल में ही शोषण करवाने को मजबूर हैं । मानसिक , आर्थिक, सामाजिक और दूसरे अलग 2 प्रकार के शोषण और प्रताड़ना ...... अब हमें अच्छे लोग मिल गए हैं , अपनी लड़ाई तो हम जीतेंगे ही, साथ 2 ऐसे पीड़ित लोगों को भी अपनी कानूनी लड़ाई जीतने में , पीड़ित लोगों की मदद करेंगे .......

वैसे तो ये काम जजों का, कोर्ट का है,........ जिसके लिए उनको जनता के टैक्स के पैसे से वेतन और दूसरी सुविधाएं मिलती है। लेकिन , इन लोगों को तो  तानाशाही करने, न्याय का नाटक करने, अवैध वसूली करने और फर्जीवाड़ों से ही फुरसत नहीं है .......
इसलिए, देशहित में ,  हमनें ये निर्णय लिया है ।
 जो भी जिम्मेदार लोग इस मुहीम में किसी भी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं , वे सादर आमंत्रित हैं ........

No comments:

Post a Comment