Friday, 7 October 2016

आइये ....!!! जाने एक घटना जो आपको डॉक्टर और उनकी मेडिकल टीम का सम्मान करने को मजबूर कर देगी .....

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

आईये ......  !!!  जाने हमें  देश के डॉक्टर और उनकी मेडिकल टीम का सम्मान क्यों करना चाहिये ......???

आज हम चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में सरकारी मल्टी  स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गए थे। डॉक्टर ने डेंगू के बुखार का खतरा देखते हुए, हमें डेंगू का टेस्ट करवाने की सलाह दी । हमनें उसी हॉस्पिटल में टेस्ट के लिए खून का सैम्पल दिया और ये पूछा कि --- इसकी रिपोर्ट कब मिलेगी.......???
उनका जबाब सुनकर हम हैरान रह गए , जब उन्होंने कहा कि -- सर, रात के एक बजे आप ये रिपोर्ट ले सकते हैं ।
डॉक्टर और उनकी मेडिकल टीम के दूसरे सभी लोग(  नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, एम्बुलेंस स्टाफ, पोस्टमार्टम स्टाफ, सफाई कर्मचारी, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ और दूसरे लोग ), हमारी जान बचाने के लिए, छुट्टी, तीज,  त्योहारों, होली, दिवाली  के दिन भी ( जब हम अपने घरों में खुशियां / छुट्टियां मना रहे होते हैं ), बीमार मरीज लोगों की जान बचाने और उनको स्वास्थ्य रखने के लिए , 24x7x365 यानि की हर समय अपनी सेवा देते हैं .......... और दूसरी तरफ इस देश के जज हैं , जिनको तानाशाही करने,,  छुट्टियाँ मनाने , निर्दोष लोगों को जेल भेजने का डर बनाकर अवैध वसूली करने से फुरसत ही नहीं है ।

लाखों निर्दोष लोग , देश की जेलों में बन्द हैं .......और इन जजों को छुट्टियां मनाने की पड़ी है .......

इसलिए, हमें डॉक्टर, किसान  और सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी चैन की नींद सुनिश्चित करने वाले जवान का सम्मान जरूर करना चाहिए । 

No comments:

Post a Comment