आइये .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
कल का असली रावण , आज के तथाकथित भगवान राम, अल्लाह, वाहेगुरु, ईसामसीह से कई गुना अच्छा था ........
आज दशहरे का पर्व पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया । लगभग हर शहर, क़स्बा, गांव में बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ, और कुम्भकर्ण के पुतले जलाये गए । आजकल के राम, तो इतने कमजोर हो चुके हैं कि -- वे तो रावण की बुराई के खिलाफ कुछ करने या विरोध करने की कोशिश ही नहीं करते ..... न तो उनमें संयम है ..... न ही बुराई का विरोध करने का दम..... बस निराश मन से , सब कुछ सहते रहते हैं ....... इनसे तो अच्छा वो कल का रावण था, ......उसमे संयम भी था......ईमानदारी भी थी ...... चरित्र भी ऊँचे स्तर का था ......समझदार भी था...... भगवान राम के हाथों जीवन से मुक्ति पाने के लिए लड़ाई की....... मौक्ष पाने के लिए अपने राजपाठ तक को दांव पर लगा दिया ........
इसके विपरीत आज हर घर में राम तो है, लेकिन वो मरे हुए जमीर का है । न तो वो बुराई को ख़त्म करने के लिए कोई कोशिश करता है, और ना ही अन्याय को ख़त्म करने की कोशिश करता है , बल्कि अपनी निष्क्रियता से अच्छाई की बुराई पर विजय की सम्भावना भी लगभग ख़त्म कर चूका है .....
ऐसे कलयुगी नकली राम से तो, उस युग का असली रावण ही अच्छा था.......
कल का असली रावण , आज के तथाकथित भगवान राम, अल्लाह, वाहेगुरु, ईसामसीह से कई गुना अच्छा था ........
आज दशहरे का पर्व पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया । लगभग हर शहर, क़स्बा, गांव में बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ, और कुम्भकर्ण के पुतले जलाये गए । आजकल के राम, तो इतने कमजोर हो चुके हैं कि -- वे तो रावण की बुराई के खिलाफ कुछ करने या विरोध करने की कोशिश ही नहीं करते ..... न तो उनमें संयम है ..... न ही बुराई का विरोध करने का दम..... बस निराश मन से , सब कुछ सहते रहते हैं ....... इनसे तो अच्छा वो कल का रावण था, ......उसमे संयम भी था......ईमानदारी भी थी ...... चरित्र भी ऊँचे स्तर का था ......समझदार भी था...... भगवान राम के हाथों जीवन से मुक्ति पाने के लिए लड़ाई की....... मौक्ष पाने के लिए अपने राजपाठ तक को दांव पर लगा दिया ........
इसके विपरीत आज हर घर में राम तो है, लेकिन वो मरे हुए जमीर का है । न तो वो बुराई को ख़त्म करने के लिए कोई कोशिश करता है, और ना ही अन्याय को ख़त्म करने की कोशिश करता है , बल्कि अपनी निष्क्रियता से अच्छाई की बुराई पर विजय की सम्भावना भी लगभग ख़त्म कर चूका है .....
ऐसे कलयुगी नकली राम से तो, उस युग का असली रावण ही अच्छा था.......
No comments:
Post a Comment