Wednesday, 12 October 2016

आज हमारा देश इन रावण से भरा हुआ है---रावण जज, रावण वकील, रावण सरकारी बाबू, रावण नेता, रावण समाजसेवी , रावण समाजसुधारक ., रावण पुलिस.........

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

हमारा देश विभिन्न प्रकार के रावणों से भरा हुआ है , कदम 2 पर इनकी भरमार है ।
जैसे -- कोर्ट में भृष्ट जज है रावण,  भृष्ट वकील रावण , न्यायपालिका के भरष्टाचार के कारण पनप रहे , सरकारी बाबू रावण, नेता रावण, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं पर कब्ज़ा किये बैठे रावण, धार्मिक आयोजन में शामिल तथाकथित समाजसेवी रावण , थानों में पुलिस रावण ..........
दशहरे पर - आज के इन रावणों का - दहन करना चाहिए :-

रावण जज + रावण पुलिस + रावण नेता + रावण सरकारी बाबू + रावण वकील + रावण समाजसेवी +  रावण धार्मिक और सामाजिक आयोजक + +++

रावण की तरह - इन्होंने भी - रिश्वत की कमाई से - अपनी अपनी - सोने की लंका बना रखी है ।  इनकी सोने की लंका को जला देना चाहिए ।

जो इनके साथी हैं + जो इनको बचाते हैं और इनपर कार्रवाई नहीं करते ,  वो इनकी रावण गैंग - लश्कर-ए-तौबा - के मेंबर्स हैं ।

रावण के पुतले को जलाने से - क्या बुराई  नष्ट हो रही है .......???

No comments:

Post a Comment