Wednesday, 21 September 2016

Corrupt Judges, are more dangerous, than Terrorists.........for Nation........

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

न्यायपालिका के भृष्ट जज, देश के लिए , आतंकवादी से भी ज्यादा खतरनाक ..........!!!

आइये ..... जाने भृष्ट जज किस प्रकार कर रहे , देश को अंदर से खोखला .......???
नेताओं ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिये, वोट बैंक की राजनीती के लिए , देश और समाज का जमकर नुकसान किया ।  लेकिन, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि --- न्यायपालिका के भृष्ट जजों के देश का वो नुकसान किया है, जोकि आतंकवाद से भी, कहीं ज्यादा , खतरनाक है ।  जजों की कोई जबाबदेही नहीं होना, भृष्ट जजों को बचाने के लिए न्यायपालिका की नियत बेईमान होना,  अनियंत्रित ताकत मिलने से , न्यायपालिका की तानाशाही , देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है । लोगों को किसी भी तरीके से झूठे मुकदमों में उलझाकर , जेल भेजने का डर दिखाकर, जमकर अवैध वसूली कर रही है ।  कानून के प्रावधानों को ताक पर रखते हुए, निर्दोष लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करके, जेल के माध्यम से या जमानत के नाम पर प्रताड़ित करते हुए , जम कर शोषण किया जा  रहा है।  उस मुकदमें में उतनी सजा नहीं थी, उससे ज्यादा तो फर्जी और गैर कानूनी तरीके से गैर जमानती वारंट जारी करके, जेल भेजकर , सजा कटवा दी।  और ईमानदारी के नाम पर जमकर नाटक ,..... आप अगर झूठे मुकदमें के बाद शोषण करवाने को राजी हों, तो सब खुश ....!!! और अगर गलती से न्याय के लिए कोशिश की / अन्याय का विरोध किया तो, पुलिस, जज , कोर्ट , सब के सब आपके दुश्मन .........???
 क्योंकि सबको अवैध वसूली से प्यार है .......???
इसको पाने के लिए, ये लोग कुछ भी कर सकते है , यही कारण है कि --- जज झूठे मुकदमें डालने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते .......!!! 

No comments:

Post a Comment