Tuesday, 6 September 2016

मेरे खिलाफ 6 जजों द्वारा दायर 3 मुकदमें हाई कोर्ट में ख़ारिज ...............

आज का दिन न्यायपालिका के भरष्टाचार से पीड़ित लोगों के लिए एतिहासिक  दिन,  ..........
आज चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने 6 जजों द्वारा  दायर,  मेरे खिलाफ  कॉन्टेम्पट ऑफ़ कोर्ट के  3 मुकदमें ख़ारिज कर दिये........

आदरणीय देशवासियों ,
मेरे खिलाफ चंडीगढ़ हाई कोर्ट में , 6 जजों द्वारा दायर किये गए तीन , मुकदमें ( Criminal Contempt of  Court Act  ) हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिए  ।  जिसमे हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज महिंदर सिंह सुल्लर, नारनौल के तत्कालीन जिला सेशन जज नरेंदर कुमार मित्तल, वर्तमान जिला सेशन जज अरुण कुमार सिंगल,  तत्कालीन Chief Judicial मजिस्ट्रेट राजेश गुप्ता, JMIC संदीप चौहान , JMIC  M Z Khan, शामिल थे। हमनें केस खुद ही लड़ा, आज  ये मेहनत कामयाब हुई ।   जल्दी ही हमें आर्डर की कॉपी मिलने वाली है । आपसे साँझा करेंगे ।  ये एक एतिहासिक फैसला है, जिससे देश  के लोगों को , जजों के अन्याय, झूठे मुकदमें  से लड़ने  की  प्रेरणा मिलती रहेगी, क्योंकि हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसे गिने चुने मौके आये हैं , जब जजों  ने , जजों के खिलाफ फैसले दिए हों ......
इस लड़ाई में , बहुत सारे लोगों का योगदान है ।  ये जानकारी भी जल्दी ही आप को मिलेगी ।

1 comment: