Tuesday, 27 September 2016

भृष्ट जज, तानाशाही और फर्जीवाड़े की हदें पार कर कर रहे हैं ........

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

न्यायपालिका के भृष्ट जजों ने अब जरुरत से ज्यादा मजाक बना दिया है ,  तानाशाही और फर्जीवाड़ों की हदें पार कर रहे हैं ........

अरुण कुमार सिंघल, जैसे अपराधिक मानसिकता वाले , भृष्ट, जालसाज, देशद्रोही और आतंकवादी से भी खतरनाक अपराध करने वाले न्यायपालिका के जजों की असलियत देश दुनिया के सामने लाने के लिए , हम एक पुस्तक लिखना शुरू कर रहे हैं ।
अब इन देशद्रोही लोगों को नंगा करेंगे ।  देश के लोगों के खून पसीने की कमाई से इक्कट्ठा किये गए टैक्स के पैसे पर मजे लूटने वाले, जज अब जबाबदेही के बिना इस देश में नहीं रह सकते ...... ज्यादा शौक है तो पाकिस्तान चले जाएं ।

अरुण कुमार सिंगल के साथ2 नारनौल के ज्यादातर जज, वैसे तो मेरी जान के  ये दुश्मन बन ही चुके हैं ।  लेकिन, ये एक बात अपने दिमाग में डाल लें, कि --  हर ताकत का अंत भी आता है , जिस दिन तुम फंसोगे, उस दिन ये अरुण कुमार सिंगल खुद ही अपने रचे षड्यंत्र का फल भुगत रहा होगा ।
अन्ना जी ने हमें कुछ बातें और सिखाई हैं , हम संस्कारों को छोड़े बिना ही , इनसे ज्यादा ऐसे काम करके दिखाएंगे कि -- एक दिन ये खुद अपने आप पर शर्मिंदा होंगे । और फिर भी ज्यादा गड़बड़ की तो फिर --- पाकिस्तान के खतरनाक आतंकियों से मदद की गुहार करेंगे । क्योंकि अब  शराफत की बजाय,   आतंकी ही इनकी तानाशाही को हमेशा के लिए ख़त्म कर सकते हैं   ।
और ऊपर वाला भी सब देख रहा होगा .....!!!  क्योंकि अगर सच्चाई, ईमानदारी, और शराफत से, लोगों का एक बार भी विश्वास ख़त्म हो गया, तो मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे , गिरिजाघर बंद हो जायेंगे ।
निर्दोष, मजबूर , कमजोर, लोगों का शोषण करने और प्रताड़ित करने वाले, ताकतवर लोगों  को भी , हमनें तड़फ 2 कर मरते हुए देखा है ।
कुदरत ऐसे लोगों का बहुत बढ़िया ईलाज करती है। जजगिरि रखी रह जायेगी .....!!!

No comments:

Post a Comment