न्यायपालिका कर रही Contempt Of Court Act का दुरूपयोग, इसलिए इस प्रावधान को
खत्म करने की जरुरत ...................
आदरणीय देशवासियों,
किसी भी लोकतान्त्रिक व्यवस्था में, जनता की आवाज को कुचलने की कोई भी प्रथा
जैसे कि Contempt Of Court Act का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. ये प्रावधान
अंग्रेजों ने देश की जनता को गुलाम रखने के लिए बनाये थे. जिनका प्रयोग, भ्रष्ट जज अपने कारनामों को बचाने, जनता को
डराने और प्रताड़ित करने के लिए कर रहे हैं. इसलिए,
अब Contempt Of Court Act को खत्म
करने की जरुरत है .
किसी भी लोकतान्त्रिक देश के लिए ये सबसे बड़ा खतरा होता है कि व्यवस्था का कोई भी अंग पारदर्शिता, जिम्मेदारी निभाने की बजाय तानाशाही का रास्ता अपना ले . हिन्दुस्तान की न्यायपालिका यही कर रही है
ReplyDeleteइस समय देश में न्यायपालिका का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. पहली बात तो ये कि डर के मारे इनके खिलाफ कोई शिकायत करता ही नहीं, और कोई कर भी दे तो ये लोग पूरी ताकत से उसके पीछे पड जाते हैं. जज, पुलिस पर तथा जेल में डालकर अपना प्रभाव स्तेमाल करते हुए प्रताड़ित करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इसके आलावा झूठे आरोप लगाकर, कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट के केस के माध्यम से भी प्रताड़ित करते हैं.
ReplyDelete