Saturday, 19 December 2015

आप के विचार में कोई भी जनहित का, ऐसा मुद्दा हो,......... तो हमारे साथ शेयर करना न भूलें ....

आदरणीय देशवासियों,

देश में वैसे तो कई समस्यायें है. जो जिस कारण से पीड़ित है, उसको वही समस्या बड़ी दिखती है. चाहे वो पुलिस सुधार की बात हो, न्यायपालिका के फर्जीवाड़े और आतंकवाद हो, शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की बात हो .....या स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात हो ...................
इनके आलावा अनेको छोटे और बड़े मुद्दे और समस्यायें हैं. जिन पर काम करना जरूरी हैं. आप के विचार में कोई भी जनहित का, ऐसा मुद्दा हो तो हमारे साथ शेयर करना न भूलें ....

1 comment:

  1. क्या आपने इस विषय पर कोई अध्ययन किया है. इस विषय पर अलग अलग देशों की न्यायपालिका का तुलनात्मक अध्ययन जरूरी है. इसके बाद ही हम तय कर सकते हैं कि आदर्श व्यवस्था या best practices क्या हो.

    ReplyDelete