Monday, 28 December 2015

क्या ये हमें गुलाम रखने की साज़िश तो नहीं थी ................???


 
आखिर नेहरु, महात्मा गाँधी, कांग्रेस, ने आज़ादी के तुरंत बाद अंग्रेजों की गुलाम बनाने वाली न्यायप्रणाली को क्यों नहीं बदला ...........???  

आदरणीय  देशवासियों,
हमारे देश की वर्तमान न्याय व्यवस्था वही चल रही है, जोकि अंग्रेजों ने हमें गुलाम रखने के लिए बनाई थी. हम कहने को आजाद हो गए, लेकिन इस देश के तथाकथित निर्माता जवारलाल नेहरु, और राष्ट्रपिता की उपाधि लेने वाले महात्मा गांघी और उनकी कांग्रेस पार्टी के लोग (जिन्होंने आज़ादी से लेकर लगभग साठ  वर्षों तक शासन  किया) उन्होंने इस न्यायिक व्यवस्था को बदलने के लिए आज तक कदम क्यों नहीं उठाये .....??? और इस देश की जनता को गुलाम बनाकर, न्याय से वंचित रखकर,  देश  के लोगों का वो नुकसान  किया है, जिसकी उम्मीद तो दुश्मनों, देशद्रोही  और गद्दारों  से ही की जा सकती है.

1 comment:

  1. Aap ne sach kaha, agar asli baaten saamne rakhi jayen to ??????????

    ReplyDelete