Saturday, 4 February 2017

BSF के तेजबहादुर सिंह को न्याय दिलवाने और सकुशल रिहाई के लिए , क्या हम छोटी सी कोशिश नहीं कर सकते ......???

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

हमें BSF के तेजबहादुर सिंह की सकुशल रिहाई और न्याय चाहिए , इसके लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर जी, प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी साहब, से निवेदन है कि --  देशहित को देखते हुए , खुद संज्ञान लेकर , दोषी अधिकारीगण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, समस्या के समाधान के लिए दखल दें ।

देशवासियों से अपील --- ताकि BSF के तेजबहादुर सिंह का संघर्ष बेकार न जाये .....

आदरणीय देशवासियों ,
जिस प्रकार आप सभी ने  BSF के तेजबहादुर सिंह की हिम्मत को समर्थन दिया, अब उनको सकुशल रिहाई,  और सेना के किसी भी झूठे मुकदमे और आर्थिक बंदिश से मुक्त करवाने के लिए आप सभी से निवेदन हैं कि -- ये सन्देश पत्र, ईमेल, सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी जी , रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति जी को भेजें .....
    देश का एक जिम्मेदार नागरिक ..........

No comments:

Post a Comment