आइये .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
निर्दोष लोगों की प्रताड़ना रोकने , देशवासियों को न्यायपालिका , पुलिस और व्यवस्था की असली समस्या से अवगत और जागरूक करने के उद्देश्य से हम 3 किताब लिख रहे हैं ।
-- पहली पुस्तक में हम देश के उन लोगों के बारे में दुनियाभर को अवगत करवाएंगे जिनके साथ अन्याय हुआ , भरष्टाचार के चलते न्याय से वंचित रखे गए । इस पुस्तक से देश के लोगों को उन पहलुओं के बारे में पता चलेगा, जिनके बारे में मीडिया कभी बात करता ही नहीं । देश की भोली भली जनता को बहुत सारा सच पता ही नहीं चल पाता । इस पुस्तक के माध्यम हम छुपे हुए फर्जीवाड़ों को समाज के सामने लाएंगे । देश के सभी ऐसे पीड़ित लोगों से उनकी कहानी आमंत्रित कर रहे हैं । अगर आप खुद या आपकी जानकारी में कोई व्यक्ति ऐसा है जिसके साथ घोर अन्याय हुआ है, और वो समाज के सामने आना चाहिए तो आप उनके बारे में 500 शब्दों में साफ़ सुथरा लिखा हुआ या टाइप करवाकर ( एक हिंदी और एक अंग्रेजी में ) पासपोर्ट फ़ोटो और एक एफिडेविट के साथ ( जिसमे ये लिखा हो कि ये घटना मेरे साथ हुई है और मैंने इसमें सच लिखा है और कुछ छुपाया नहीं है ), हमें भेजें ।
निर्दोष लोगों की प्रताड़ना रोकने , देशवासियों को न्यायपालिका , पुलिस और व्यवस्था की असली समस्या से अवगत और जागरूक करने के उद्देश्य से हम 3 किताब लिख रहे हैं ।
-- पहली पुस्तक में हम देश के उन लोगों के बारे में दुनियाभर को अवगत करवाएंगे जिनके साथ अन्याय हुआ , भरष्टाचार के चलते न्याय से वंचित रखे गए । इस पुस्तक से देश के लोगों को उन पहलुओं के बारे में पता चलेगा, जिनके बारे में मीडिया कभी बात करता ही नहीं । देश की भोली भली जनता को बहुत सारा सच पता ही नहीं चल पाता । इस पुस्तक के माध्यम हम छुपे हुए फर्जीवाड़ों को समाज के सामने लाएंगे । देश के सभी ऐसे पीड़ित लोगों से उनकी कहानी आमंत्रित कर रहे हैं । अगर आप खुद या आपकी जानकारी में कोई व्यक्ति ऐसा है जिसके साथ घोर अन्याय हुआ है, और वो समाज के सामने आना चाहिए तो आप उनके बारे में 500 शब्दों में साफ़ सुथरा लिखा हुआ या टाइप करवाकर ( एक हिंदी और एक अंग्रेजी में ) पासपोर्ट फ़ोटो और एक एफिडेविट के साथ ( जिसमे ये लिखा हो कि ये घटना मेरे साथ हुई है और मैंने इसमें सच लिखा है और कुछ छुपाया नहीं है ), हमें भेजें ।
No comments:
Post a Comment