Friday, 1 September 2017

क्या आपने कभी ये सोचा कि कुछ लोग विपरीत परिस्थितियों तथा संसाधनों की कमी के बावजूद , बड़े और असंभव काम कर देते हैं .......???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


क्या आपने कभी ये सोचा कि कुछ लोग विपरीत परिस्थितियों तथा संसाधनों की कमी के बावजूद , बड़े और असंभव काम कर देते हैं .......???
ऐसा इसलिए होता है कि -- वे दिल और दिमाग से करने और हार नहीं मानने की सोच लेते हैं , इसके चलते उनका अवचेतन मन सक्रिय हो जाता है और यही बड़े और असंभव काम करने में इंसान को कामयाब बनाता है ।





No comments:

Post a Comment