आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
जिस दिन इस देश के पीड़ित पति इस सोच के साथ लड़ेंगे, उसी दिन से झूठे दहेज़, भीख भत्ता, घरेलु हिंसा, बलात्कार, छेड़ा छाड़ि के झूठे मुकदमे डालने और डलवाने वालों का नशा उत्तर जायेगा .............
हमनें सादगी के चलते, अपनी शादी में वधु पक्ष से खर्चे वाला कोई भी काम जैसे गोद भराई, मैरिज पैलेस, व्हीकल जैसा कोई भी खर्च नहीं करवाया , गुड़गांव जैसे शहर में अपनी कमाई से 5/2 मंजिल का मकान खरीदकर पत्नी के नाम करवा दिया , शादी के बाद 1 लाख रुपये खर्च करके पढ़ाया, उसके भाई को भी गुड़गांव में साथ घर में रखकर, पढाई में मदद की ।
इतना सब करने के बाद भी जब वे मेरे नहीं हो सके, तो ऐसे लोग किसी और को बलात्कार, छेड़ा छाड़ि के केस में फंसाकर , प्रताड़ित करेंगे ।
ऐसे लोगों को और इनको बढ़ावा देने वाले, उकसाने वाले, सरपंच, प्रधान, पुलिस , महिला सेल को रोकना बहुत जरूरी है । इसी सोच के साथ देश के हर पीड़ित पति को जी जान से इस लड़ाई को लड़ना है ।
जिस दिन देश के सभी पीड़ित पति इस सोच के साथ इस लड़ाई को शुरू कर देंगे, उस दिन फर्जी , झूठे मुक़दमे करने और करवाने वाले लोगों का नशा उत्तर जायेगा, झूठे दहेज़ के केस रुकेंगे .........
No comments:
Post a Comment