Tuesday, 5 September 2017

शिक्षा की तालीम देने वाले ही नहीं, जीवन की समस्याओं से उबारने वाले शिक्षक/ मार्गदर्शक को भी हमारा सलाम........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



जीवन में केवल किताबी ज्ञान देने वाले शिक्षक ही नहीं, जीवन की वास्तविक कठिनाइयों से निकलने में मार्गदशन करने वाले महानुभाव भी शिक्षक के सामान ही सम्मान पाने के हकदार हैं ।
हमारे सभी के जीवन में कभी न कभी ऐसी समस्याएँ आती ही है, जब जीना मरना एक हो जाता है और बहुत ही मुश्किल समय होता है, तब कोई न कोई मार्गदर्शक बनकर हमें उस समस्या से उभरने में हमारी जिंदगी के अहम् , बदलाव या मोड़ का कारण बनता है , उनका योगदान भी किसी संकटमोचक/ शिक्षक से कम नहीं ....
इसीलिए, आईये हम अपनी जिंदगी में अहम् योगदान देने वाले सभी संकटमोचक/ मार्गदर्शक/ प्रेरक/ शिक्षक/ या कोई और नाम .... को शिक्षक दिवस पर सादर नमन करें .......

No comments:

Post a Comment