Tuesday, 5 September 2017

शिक्षक दिवस पर मेरे सभी गुरुजन को सादर नमन ......

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



जिन्होंने हमें स्कूल, यूनिवर्सिटी में पढ़ाया, वर्तमान में गुरु जम्भेश्वर विश्विधालय हिसार में फार्मेसी की पढाई के दौरान , मुझे नई दवाई बनाने के कार्य में , अपनी जिम्मेदारी से आगे जाकर, हमें सफ़ेद बाल को अंदर से ही काला करने की दवाई बनाने में मुझे न केवल प्रेरित किया बल्कि हर सम्भव सहयोग और मार्गदर्शन भी किया । और हमारे अध्यापक तो ऐसे थे कि -- जब हमारे पास कभी पैसे खत्म हो जाते और कभी जरूरत पड़ जाती तो , हम अपने सर जी से पैसे उधार भी ले लेते थे । 1995 में हम हिसार पढ़ने गए थे, थोड़े दिनों बाद कंप्यूटर आया था । उस ज़माने में कंप्यूटर नये 2 आये थे । हम उस ज़माने में अपनी यूनिवर्सिटी में शिक्षक, गैर शिक्षक, छात्र गण सभी के चहेते थे । हम पढ़ते तो फार्मेसी में थे , लेकिन दूसरे सभी विभागों के सभी लोग हमें प्यार देते थे । वो सिर्फ इसलिए था कि -- हम नई दवाई बनाने जैसा बड़ा और प्रेरणा वाला काम कर रहे थे । क्योंकि हमारी शिक्षा और ज्ञान की ताकत ने ही हमें इस काबिल बनाया कि -- बिना किसी पद, पार्टी, धन , भीड़ के ही, इतने बड़े , प्रभावशाली और ताकतवर लोगों से मुकबला करके, उनको सोचने और सत्य और न्याय के रास्ते पर चलने, फर्जीवाड़ा नहीं करने, किसी पीड़ित शोषण, और प्रताड़ना से मुक्ति दिलवाने के लिए , काम करने पर मजबूर कर रहे हैं ।
हमें शिक्षा ने ही इस काबिल बनाया कि --
--हम बिना वकील के खुद पैरवी करके हाई कोर्ट के जज, 2 जिला सेशन जज समेत 7 जजों के द्वारा मेरे खिलाफ डलवाये गए ,कॉन्टेम्पट के केस हाई कोर्ट चंडीगढ़ से जीतकर आये ।
-- हाई कोर्ट के जजों समेत छोटे जजों को, अधिकारी गण, मंत्री को 2 मिनट बात करके ये ऐहसास जरूर हो जाता है कि वे किस से बात कर रहे हैं ......???
-- अच्छी शिक्षा और संस्कार ने ही हमें इस लायक बनाया कि हमनें अपनी लड़ाई , बिना पैसे होते हुए भी , जजों के फर्जीवाडे से लड़ते हुए , कामयाबी की तरफ मोड़ी ।
-- और भी बहुत से अनगिनत काम हुए, जिनके चलते पीड़ित लोगों जो फायदा हुआ, ताकतवर लोगों के अत्याचार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत ताकतवर हुई ।
ये हमारा अनुभव है कि -- आप के पास यदि कुछ भी नहीं है और केवल सही सोच, ज्ञान है तो आप दुनिया का बड़े से बड़ा काम सफलतापूर्वक कर सकते हैं और ये सब आएगा शिक्षा से , और शिक्षा कौन देगा ...... शिक्षक .......... शिक्षक को राष्ट्र निर्माता ऐसे ही नहीं कहा गया .....!!! इसीलिये, हमें सभी शिक्षक गण का सम्मान करना चाहिये । और शिक्षा को भी चाहिए कि -- वे अपने आप को सम्मान के लायक , बना कर रखें .........

No comments:

Post a Comment