आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
अब दहेज़ प्रताड़ना, घरेलु हिंसा के साथ , ससुर देवर, ज्येष्ठ पर बलात्कार की कोशिश के आरोप लगाकर , निर्दोष लोगों को जेल में ठूंसा जा रहा है । 2 महीने तक जमानत नहीं हो पाती । पिछले दो दिनों से हमारे पास ऐसे कई पीड़ित मिलने आये, जिनको वकीलों ,पुलिस, महिला सेल, ने बुरी तरह फंसाकर , नोच डाला । हालात ज्यादा खराब होते जा रहे हैं और कुछ लोगों को नेतागीरी की पड़ी है , बेशर्मी वाले काम कर रहे हैं । खुद के केस पैसे से निपटाकर , दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं । जिनको कोर्ट, जेल, पुलिस की असलियत का कोई ज्ञान ही नहीं, वे टीवी पर बहस करके , नाटक कर रहे हैं । कुछ नकली मैन राईट एक्टिविस्ट खुद की प्रसंशा करते नहीं थक रहे, लेकिन सच यही है कि इन नकली लोगों ने अपनी फ़ोटो टीवी पर लाने के चक्कर में , इस आन्दोलन को बनने से पहले ही ख़राब कर दिया । जैसे केजरीवाल ने विश्वास तोडा, नफरत पैदा की, वही काम ये नकली MRA कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment