Tuesday, 5 September 2017

इस देश के पतियों की नालायकी के चलते, दहेज़ के केस अब और भी खतरनाक तरीके से डाले जा रहे हैं..........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



अब दहेज़ प्रताड़ना, घरेलु हिंसा के साथ , ससुर देवर, ज्येष्ठ पर बलात्कार की कोशिश के आरोप लगाकर , निर्दोष लोगों को जेल में ठूंसा जा रहा है । 2 महीने तक जमानत नहीं हो पाती । पिछले दो दिनों से हमारे पास ऐसे कई पीड़ित मिलने आये, जिनको वकीलों ,पुलिस, महिला सेल, ने बुरी तरह फंसाकर , नोच डाला । हालात ज्यादा खराब होते जा रहे हैं और कुछ लोगों को नेतागीरी की पड़ी है , बेशर्मी वाले काम कर रहे हैं । खुद के केस पैसे से निपटाकर , दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं । जिनको कोर्ट, जेल, पुलिस की असलियत का कोई ज्ञान ही नहीं, वे टीवी पर बहस करके , नाटक कर रहे हैं । कुछ नकली मैन राईट एक्टिविस्ट खुद की प्रसंशा करते नहीं थक रहे, लेकिन सच यही है कि इन नकली लोगों ने अपनी फ़ोटो टीवी पर लाने के चक्कर में , इस आन्दोलन को बनने से पहले ही ख़राब कर दिया । जैसे केजरीवाल ने विश्वास तोडा, नफरत पैदा की, वही काम ये नकली MRA कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment