Wednesday, 27 September 2017

Our 1st Workshop for victims of 498-a, Maintenance & Domestic Violence cases successfully completed..........................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


In Chandigarh attend workshops with Manojj Vishwakarma, Amit Sugandh, Dinesh Sharma, Dr. Chetan, Sub.Deshraj, and all  Let's Change India friends. 









Tuesday, 12 September 2017

रेवाड़ी में जन्में बहादुर वकील डॉक्टर सूरत सिंह की हिम्मत को हमारा सलाम ........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

रेवाड़ी में जन्में बहादुर वकील डॉक्टर सूरत सिंह की हिम्मत को हमारा सलाम ........
दैनिक भास्कर 09 सितम्बर17

Now, right time to raise voice to stop misuse of Contempt of Court Act by Judiciary...............

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

Justice Markendy Kartzu , Justice C S Karnan, Now............ Dr. Surat Singh Advocate............. and many more victims...........
Now, right time has come,........... when we should raise voice to stop misuse of Contempt of Court Act by Judiciary............

Tuesday, 5 September 2017

इस देश के पतियों की नालायकी के चलते, दहेज़ के केस अब और भी खतरनाक तरीके से डाले जा रहे हैं..........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



अब दहेज़ प्रताड़ना, घरेलु हिंसा के साथ , ससुर देवर, ज्येष्ठ पर बलात्कार की कोशिश के आरोप लगाकर , निर्दोष लोगों को जेल में ठूंसा जा रहा है । 2 महीने तक जमानत नहीं हो पाती । पिछले दो दिनों से हमारे पास ऐसे कई पीड़ित मिलने आये, जिनको वकीलों ,पुलिस, महिला सेल, ने बुरी तरह फंसाकर , नोच डाला । हालात ज्यादा खराब होते जा रहे हैं और कुछ लोगों को नेतागीरी की पड़ी है , बेशर्मी वाले काम कर रहे हैं । खुद के केस पैसे से निपटाकर , दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं । जिनको कोर्ट, जेल, पुलिस की असलियत का कोई ज्ञान ही नहीं, वे टीवी पर बहस करके , नाटक कर रहे हैं । कुछ नकली मैन राईट एक्टिविस्ट खुद की प्रसंशा करते नहीं थक रहे, लेकिन सच यही है कि इन नकली लोगों ने अपनी फ़ोटो टीवी पर लाने के चक्कर में , इस आन्दोलन को बनने से पहले ही ख़राब कर दिया । जैसे केजरीवाल ने विश्वास तोडा, नफरत पैदा की, वही काम ये नकली MRA कर रहे हैं ।

दूध में मिलावट की पहचान कैसे करें..........?????

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



मेरे देशवासियों! दूध में आमतौर पर चार प्रकार की मिलावट की जाती है : 1. मांडी, 2. डिटर्जेंट, 3. गंदगी 4. वसारहित या पानी.
1. दूध में मांडी की मिलावट को पहचानने के लिए परखनली में थोड़ा सा नमूना लेकर पहले उसे गर्म करें फिर उसे ठंढा होने दें. अब उसमें टिंचर आयोडीन की कुछ बूंदें डालिए. यदि रंग गहरा नीला हो जाय तो समझिए मांडी की मिलावट की गई है. उबालने पर रंग फिर गायब हो जाएगा.
2. दूध में डिटर्जेंट की मिलावट को पहचानने के लिए 5-10 मि. ली. नमूने को पानी की इतनी ही हल्की सी मात्रा में मिलाकर हिलाएँ. यदि झाग बनने लगे तो समझिए डिटर्जेंट मिला है.
3. दूध में गंदगी या मैल की मिलावट को पहचानने के लिए मलमल के महीन कपड़े या छन्नापत्र से छान लें. गंदगी, मैल आदि छन्नापत्र में रह जाएगा.
4. दूध में पानी या वसारहित दूध की मिलावट को पहचानने के लिए लेक्टोमीटर से सापेक्षिक गुरुत्व मापें. सामान्य दूध का गुरुत्व माप 1.028 से 1.034 के बीच आएगा. साथ ही जानना चाहिए कि भैस के दूध के छाली का रंग सफेद जबकि गाय के दूध के छाली का रंग पीला होगा.
मिलावट पाये जाने पर क्या कारवाई करनी चाहिए :-
इसकी शिकायत आप उपभोक्ता फोरम में करके मुआवजा भी ले सकते हैं,
या, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट में शिकायत करके एैसा करने वाले को पहली बार पकड़े जाने पर 6 साल की जेल और 5 लाख तक का जुर्माना लगवा सकते हैं और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 लाख तक का जुर्माना और 7 साल की जेल करवायी जा सकती है.
साथ ही अदालत में मुकदमा दायर कर एैसा करने वालों का दुकान और फैक्ट्री तक बंद कराया जा सकता है.
विशेष जानकारी के लिए हमारे जागरूकता अभियान से जुड़ सकते हैं. जागरूक बनें....

शिक्षा की तालीम देने वाले ही नहीं, जीवन की समस्याओं से उबारने वाले शिक्षक/ मार्गदर्शक को भी हमारा सलाम........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



जीवन में केवल किताबी ज्ञान देने वाले शिक्षक ही नहीं, जीवन की वास्तविक कठिनाइयों से निकलने में मार्गदशन करने वाले महानुभाव भी शिक्षक के सामान ही सम्मान पाने के हकदार हैं ।
हमारे सभी के जीवन में कभी न कभी ऐसी समस्याएँ आती ही है, जब जीना मरना एक हो जाता है और बहुत ही मुश्किल समय होता है, तब कोई न कोई मार्गदर्शक बनकर हमें उस समस्या से उभरने में हमारी जिंदगी के अहम् , बदलाव या मोड़ का कारण बनता है , उनका योगदान भी किसी संकटमोचक/ शिक्षक से कम नहीं ....
इसीलिए, आईये हम अपनी जिंदगी में अहम् योगदान देने वाले सभी संकटमोचक/ मार्गदर्शक/ प्रेरक/ शिक्षक/ या कोई और नाम .... को शिक्षक दिवस पर सादर नमन करें .......

हाईकोर्ट ने किया वारंट खारिज, कहा, जज ने किया था बेटी के ससुराल वालों पर पद का दुरुपयोग ...........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

अलवर में ब्याही गढ़वा के एडिशनल सेशन जज की बेटी के पति, ससुर, ननद समेत 20 आरोपियों के खिलाफ वारंट का हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. यह वही मामला है जिसमें जज की बेटी की ननद अपर्णा को अलवर से रस्सी बांध कर पुलिस गढ़वा तक लायी थी और रास्ते भर पानी तक नहीं पीने दिया था. मीडिया में रस्सी बंधी अपर्णा की तस्वीर वायरल हो गई थी और पूरे मामले में झारखंड पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी.
एडिशनल सेशन जज यशवंत कुमार शाही की बेटी प्रियंका शाही की शादी दो दिसंबर 2015 में अलवर में सिद्धार्थ राव से हुई थी. मई 2016 में उसने पति के साथ ससुर दिनेश कुमार राव, ननद अपर्णा राव समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. झारखंड पुलिस ने अलवर से 20 जून को अपर्णा को तब गिरफ्तार किया था जब व घर में अकेली थी. महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद पुरुष पुलिस कर्मियों ने अपर्णा की कमर में रस्सी डाली थी और ट्रेन से 22 जून को गढ़वा लाया गया था. उसे जेल भेज दिया गया था और फिर 15 दिनों के रिमांड पर पुलिस ने उससे पूछताछ की थी.
अपर्णा के परिवार वालों की ओर से मामले के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. सुनवाई के बाद कार्ट ने प्रार्थी की दलीलों पर सहमति जाहिर की कि वारंट जारी होने में निचली कोर्ट की अनदेखी की गई है. अपर्णा के पक्ष में केस लड़ने वाले वकील अभय मिश्रा ने ईटीवी/प्रदेश 18 को बताया कि मामले में हाईकोर्ट ने कहा कि वांरट ही गलत है. मामले में पद और पावर का दुरूपयोग हुआ है.
अभय कुमार मिश्र ने बताया कि केस के दौरान प्रियंका के पति ने आरोप लगाया कि यशवंत कुमार शाही ने अपनी पुत्री प्रियंका शाही द्वारा दर्ज कराये गए दहजे प्रताड़ना के मामले को सेटल करने के लिए पचास लाख रुपए की मांग की थी. सिधार्थ राव ने इस बात की शिकायत मुख्‍य न्‍यायाधीश को पत्र लिखकर की है. यह भी कहा गया है जिले के न्‍यायिक पदाधिकारी और पुलिस अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर रहे हैं. यह भी कहा गया कि वहां की अदालत नियमों के विरुद्ध रिकार्ड और दस्‍तावेजों की सत्‍यापित प्रति तक नहीं दे रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ ही दिनों के अंदर बगैर नियमों का पालन किए वारंट जारी कर दिया गया. इतना नहीं पुलिस वारंट मिलते ही राजस्‍थान के अलवर से बहन को एक खतरनाक अपराधी तरह कमर में रस्‍सी बांधकर अदालत ले आई।

शिक्षक दिवस पर मेरे सभी गुरुजन को सादर नमन ......

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



जिन्होंने हमें स्कूल, यूनिवर्सिटी में पढ़ाया, वर्तमान में गुरु जम्भेश्वर विश्विधालय हिसार में फार्मेसी की पढाई के दौरान , मुझे नई दवाई बनाने के कार्य में , अपनी जिम्मेदारी से आगे जाकर, हमें सफ़ेद बाल को अंदर से ही काला करने की दवाई बनाने में मुझे न केवल प्रेरित किया बल्कि हर सम्भव सहयोग और मार्गदर्शन भी किया । और हमारे अध्यापक तो ऐसे थे कि -- जब हमारे पास कभी पैसे खत्म हो जाते और कभी जरूरत पड़ जाती तो , हम अपने सर जी से पैसे उधार भी ले लेते थे । 1995 में हम हिसार पढ़ने गए थे, थोड़े दिनों बाद कंप्यूटर आया था । उस ज़माने में कंप्यूटर नये 2 आये थे । हम उस ज़माने में अपनी यूनिवर्सिटी में शिक्षक, गैर शिक्षक, छात्र गण सभी के चहेते थे । हम पढ़ते तो फार्मेसी में थे , लेकिन दूसरे सभी विभागों के सभी लोग हमें प्यार देते थे । वो सिर्फ इसलिए था कि -- हम नई दवाई बनाने जैसा बड़ा और प्रेरणा वाला काम कर रहे थे । क्योंकि हमारी शिक्षा और ज्ञान की ताकत ने ही हमें इस काबिल बनाया कि -- बिना किसी पद, पार्टी, धन , भीड़ के ही, इतने बड़े , प्रभावशाली और ताकतवर लोगों से मुकबला करके, उनको सोचने और सत्य और न्याय के रास्ते पर चलने, फर्जीवाड़ा नहीं करने, किसी पीड़ित शोषण, और प्रताड़ना से मुक्ति दिलवाने के लिए , काम करने पर मजबूर कर रहे हैं ।
हमें शिक्षा ने ही इस काबिल बनाया कि --
--हम बिना वकील के खुद पैरवी करके हाई कोर्ट के जज, 2 जिला सेशन जज समेत 7 जजों के द्वारा मेरे खिलाफ डलवाये गए ,कॉन्टेम्पट के केस हाई कोर्ट चंडीगढ़ से जीतकर आये ।
-- हाई कोर्ट के जजों समेत छोटे जजों को, अधिकारी गण, मंत्री को 2 मिनट बात करके ये ऐहसास जरूर हो जाता है कि वे किस से बात कर रहे हैं ......???
-- अच्छी शिक्षा और संस्कार ने ही हमें इस लायक बनाया कि हमनें अपनी लड़ाई , बिना पैसे होते हुए भी , जजों के फर्जीवाडे से लड़ते हुए , कामयाबी की तरफ मोड़ी ।
-- और भी बहुत से अनगिनत काम हुए, जिनके चलते पीड़ित लोगों जो फायदा हुआ, ताकतवर लोगों के अत्याचार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत ताकतवर हुई ।
ये हमारा अनुभव है कि -- आप के पास यदि कुछ भी नहीं है और केवल सही सोच, ज्ञान है तो आप दुनिया का बड़े से बड़ा काम सफलतापूर्वक कर सकते हैं और ये सब आएगा शिक्षा से , और शिक्षा कौन देगा ...... शिक्षक .......... शिक्षक को राष्ट्र निर्माता ऐसे ही नहीं कहा गया .....!!! इसीलिये, हमें सभी शिक्षक गण का सम्मान करना चाहिये । और शिक्षा को भी चाहिए कि -- वे अपने आप को सम्मान के लायक , बना कर रखें .........

चंडीगढ़ में कार्यशाला 22,23 सितंबर 2017 को, वैवाहिक मामलों के झूठे मुकदमों के शिकार उन पतियों के लिए .....................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

सादर निमंत्रण ........वैवाहिक मामलों के झूठे मुकदमों के शिकार उन पतियों के लिए ..........
जिनके अंदर झूठे मुक़दमे करने वाले और करवाने वाले लोगों को सजा करवाने के लिए आग है .....जनून है ....... या फिर तड़फ है ........ कुछ करने की ......!!!
उपरोक्त गुण रखने वाले सभी पति सादर आमंत्रित हैं हमारी कार्यशाला में 22,23 सितंबर 2017 को चंडीगढ़ में । अधिक जानकारी के लिए 09253323118 पर अपना ईमेल id , नाम और जिला sms से भेजें ।

चंडीगढ़ कार्यशाला, दहेज़, भीख भत्ता, घरेलु हिंसा के झूठे मुकदमों के शिकार पतियों के लिए ..........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



दहेज़, भीख भत्ता, घरेलु हिंसा के झूठे मुकदमों के शिकार पतियों के लिए ..........
रामरहिम के केस के कारण चंडीगढ़ के हालातों के चलते, हमें चंडीगढ़ कार्यशाला को स्थगित करना पड़ा । अब ये कार्यशाला 22, 23, सितंबर 2017 को चंडीगढ़ में होगी । जो भी इस कार्यशाला में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना ईमेल id हमे sms से 9253323118 पर भेजकर , सारी जानकारी लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।

जिस दिन इस देश के पीड़ित पति इस सोच के साथ लड़ेंगे, उसी दिन से झूठे दहेज़, भीख भत्ता, घरेलु हिंसा, बलात्कार, छेड़ा छाड़ि के झूठे मुकदमे डालने और डलवाने वालों का नशा उत्तर जायेगा ....

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


जिस दिन इस देश के पीड़ित पति इस सोच के साथ लड़ेंगे, उसी दिन से झूठे दहेज़, भीख भत्ता, घरेलु हिंसा, बलात्कार, छेड़ा छाड़ि के झूठे मुकदमे डालने और डलवाने वालों का नशा उत्तर जायेगा .............
हमनें सादगी के चलते, अपनी शादी में वधु पक्ष से खर्चे वाला कोई भी काम जैसे गोद भराई, मैरिज पैलेस, व्हीकल जैसा कोई भी खर्च नहीं करवाया , गुड़गांव जैसे शहर में अपनी कमाई से 5/2 मंजिल का मकान खरीदकर पत्नी के नाम करवा दिया , शादी के बाद 1 लाख रुपये खर्च करके पढ़ाया, उसके भाई को भी गुड़गांव में साथ घर में रखकर, पढाई में मदद की ।
इतना सब करने के बाद भी जब वे मेरे नहीं हो सके, तो ऐसे लोग किसी और को बलात्कार, छेड़ा छाड़ि के केस में फंसाकर , प्रताड़ित करेंगे ।
ऐसे लोगों को और इनको बढ़ावा देने वाले, उकसाने वाले, सरपंच, प्रधान, पुलिस , महिला सेल को रोकना बहुत जरूरी है । इसी सोच के साथ देश के हर पीड़ित पति को जी जान से इस लड़ाई को लड़ना है ।
जिस दिन देश के सभी पीड़ित पति इस सोच के साथ इस लड़ाई को शुरू कर देंगे, उस दिन फर्जी , झूठे मुक़दमे करने और करवाने वाले लोगों का नशा उत्तर जायेगा, झूठे दहेज़ के केस रुकेंगे .........

Friday, 1 September 2017

क्या आपने कभी ये सोचा कि कुछ लोग विपरीत परिस्थितियों तथा संसाधनों की कमी के बावजूद , बड़े और असंभव काम कर देते हैं .......???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


क्या आपने कभी ये सोचा कि कुछ लोग विपरीत परिस्थितियों तथा संसाधनों की कमी के बावजूद , बड़े और असंभव काम कर देते हैं .......???
ऐसा इसलिए होता है कि -- वे दिल और दिमाग से करने और हार नहीं मानने की सोच लेते हैं , इसके चलते उनका अवचेतन मन सक्रिय हो जाता है और यही बड़े और असंभव काम करने में इंसान को कामयाब बनाता है ।





केवल साधन संपन्न या बड़े वेतन या प्रभावशाली लोगों को ही ये औरतें आरोपी क्यों बनाती हैं ......????

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



आखिर इस देश की औरतों को शादी का झांसा देने या शादी के बाद दहेज़ मांगने के मामलों में , अच्छी पोस्ट या बड़ी तनख्वाह या बड़ी संपत्ति वाले लोगों को ही आरोपी क्यों बनाया जाता है ...........???
इन औरतों और उनके परिवार वालों को कोई गरीब, या काम कमाने वाला या फिर छोटे वेतन की नौकरी या कम संपत्ति वाले लोग पसंद क्यों नहीं आते ......???
केवल साधन संपन्न या बड़े वेतन या प्रभावशाली लोगों को ही ये औरतें आरोपी क्यों बनाती हैं ......????
Dainik Bhaskar 31.08.2





यादव महासभा की हैसियत जाटों से लड़ने की थी ही नहीं, तो केस क्यों डाला ......???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


यादव महासभा की हैसियत जाटों से लड़ने की थी ही नहीं, तो केस क्यों डाला ......???
और अगर औकात थी तो फिर वापिस क्यों लेना पड़ गया ......???
या फिर हम उसी कहावत पर विश्वास करें कि -- ये अपनी बात पर कभी कायम नहीं रहते , इसलिये, इन पर विश्वास करके / निर्भर होकर न चलें । दैनिक जागरण 31.08.2017




इतिहास गवाह जब भी परिवार में कानून और वकीलों का प्रवेश हुआ, तभी रिश्तों में दरार आई, विश्वास कमजोर हुआ ....

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


इतिहास गवाह जब भी परिवार में कानून और वकीलों का प्रवेश हुआ, तभी रिश्तों में दरार आई, विश्वास कमजोर हुआ ......
दैनिक भास्कर 31 अगस्त 2017



लेकिन ये फ्रॉड औरतें तो वैश्या से कई गुना गिरी हुई हैं, जो आपका पैसा, संपत्ति, भी ले लिए और केस भी ठोक दिए ........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

जब तक औरत अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए , किसी पुरुष के साथ संबंध बनाये, पैसे वसूले , अपने दूसरे स्वार्थ साधे, तब तो उसके माँ, बाप भाई, रिश्तेदारों को कोई दिक्कत ही नहीं होती ,( क्योकि मुफ़्त की मौज और पैसा किसे बुरा लगता है ) ; लेकिन जब कोई बात आती है तो पुरुषों पर ये आरोप लगाये जाते हैं कि इसने मजे लुटे ( मतलब औरत के साथ सहवास के आनंद लिए ), , क्या उस सहवास में औरत ने मजे नहीं लिए ........????
पुरुष ने तो उसकी कीमत चुकाकर मजे लिए, वो औरत क्या किसी वैश्या से कम है .......???
बल्कि वैश्या फिर भी ईमानदारी से काम करती है, अपना शरीर परोसा, पैसे लिए, काम ख़त्म,......
लेकिन ये फ्रॉड औरतें तो वैश्या से कई गुना गिरी हुई हैं, जो आपका पैसा, संपत्ति, भी ले लिए और केस भी ठोक दिए ........
हमारे पूर्वजों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कभी इस देश के लोग, इतने गिर जायेंगे कि अपनी बेटियों के माध्यम से लोगों को फंसाकर , बेटी के माध्यम से कमाई करके , खाना शुरू कर देंगे ।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, किसी बेटे को फंसाओ, बेटी से बलात्कार के आरोप लगवाओ, और फिर मुफ़्त का खाओ ........
जय बेटी, जय बलात्कार, जय हिन्दुस्तान के कानून, जय हिन्दुस्तानी पुरुष .....
.

हमारे पूर्वजों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कभी इस देश के लोग, इतने गिर जायेंगे कि...................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



हमारे पूर्वजों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कभी इस देश के लोग, इतने गिर जायेंगे कि अपनी बेटियों के माध्यम से लोगों को फंसाकर , बेटी के माध्यम से कमाई करके , खाना शुरू कर देंगे ...........
बेटी बचाओ, ..............
बेटी पढ़ाओ, .................
किसी बेटे को फंसाओ, ...................
बेटी से बलात्कार के आरोप लगवाओ,.............
और फिर मुफ़्त का खाओ ........
जय घर बिगाड़ू परिवार तोडू आयोग, .....
जय बेटी.......,
जय बलात्कार.........
, जय हिन्दुस्तान के कानून............
, जय हिन्दुस्तानी पुरुष .....
जय इन औरतों के दलाल ...........