Sunday, 27 August 2017

वे बहुत ही बड़ी और खतरनाक गलतफहमी में जी रहे हैं............

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


जिन लोगों को ये लग रहा है कि फेसबुक, ट्विटर , या दूसरे सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते रहने से, प्रेस कांफ्रेंस करके ड्रामा करने से, या फिर डोक्यूएन्ट्री फ़िल्म बनाने से , या और टीवी पर कोई बहस का नाटक करने से , इस देश के पतियों को महिलाओं के द्वारा किये जाने वाले झूठे मुकदमों से छुटकारा मिल जायेगा ......
ऐसे गुमराह करने वाले ड्रामे से, इनका खुद का स्वार्थ तो सिद्ध हो सकते हैं ( इसिलये तो ये लोग ड्रामा करते हैं ), लेकिन इन तरीकों से कभी भी और अगले 100 साल बाद भी, कुछ नहीं बदलने वाला, इन झूठे दहेज़, गुजारा, छेड़ा छाड़ि , घरेलु हिंसा , के मुकदमों के कारण , ये नकली, डरपोक, कायर हिन्दुस्तानी पति ऐसे ही मरते रहेंगे । बल्कि शोषण और भी ज्यादा बढ़ेगा ।

No comments:

Post a Comment