Tuesday, 15 August 2017

मेरे घरेलु हिंसा के केस में , (पूर्व पत्नी ) पैतृक घर में रहने का दावा हार गई ......अब अपील भी नहीं कर सकती ......गुजारा भत्ता भी नहीं मिला,

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


मेरे घरेलु हिंसा के केस में , (पूर्व पत्नी ) पैतृक घर में रहने का दावा हार गई ......अब अपील भी नहीं कर सकती ......गुजारा भत्ता भी नहीं मिला,  

हमारी आज की कामयाबी का श्रेय उन लोगों को जाता है जिन्होंने मेरे मजे लिए, जेल में मेरी हत्या करवाने के प्रयास किये, मेरे ससुर को जोकि हमारे पैतृक मकान को बिकवाने की धमकी देता था । उनके वकील कर्ण सिंह यादव जोकि बार एसोसिएशन का पूर्व प्रधान रहा है, इसलिये, जज साहब पर न केवल दबाब बनाया , बल्कि फर्जी तरीके से कोर्ट को गुमराह करते हुए आर्डर भी लिखवा लिए थे , वो आर्डर भी सेट aside हो गया है । इसके आलावा कुछ जज साहब, वकील साहब , जिनके हम यहाँ नाम नहीं लिख सकते उन्होंने मुझे नुस्खे बताये , जिन्होंने मेरी बुरे वक्त में किसी भी प्रकार से मदद की , उन सभी की वजह से ये चमत्कार सम्भव हुआ है । आप सभी का हार्दिक धन्यवाद ...... जय हिन्द .....


अब हमारी दिली तमन्ना है कि ऐसी ही खुशियां दूसरे पीड़ित पतियों के मुकदमों में लाई जाये ।
पढ़ें आर्डर की कॉपी .......




No comments:

Post a Comment