Saturday, 12 August 2017

ऑक्सीजन की सप्लाई बन्द होने से 63 मासूम बच्चों की मौत , कोई साधारण घटना नहीं .........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बन्द होने से 63 मासूम बच्चों की मौत , कोई साधारण घटना नहीं .........

जब कंपनी बार 2  अड़सठ लाख रूपये चुकाने के लिए लिख रही थी , तब क्या सरकार के मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे  ........???

 अब नाटक हो रहे है , सब कमिशनखोरी का चक्कर था । हम इस बात पर शुरू से मंथन कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ ......???  और आज वही कारण अखबारों ने गिनवा दिए ।  अब लीपापोती का दौर चलेगा , गरीब परिवार थे उनको लाख,  दो लाख रुपये देकर मामला शांत हो जायेगा । लेकिन ये मामला कहीं और ज्यादा गम्भीर है ।

No comments:

Post a Comment