आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
नकली मेन राईट एक्टिविस्ट खुद तो पैसे देकर अपना केस निपटा लेते हैं, लेकिन भोले भाले पीड़ित पतियों को अपनी नेतागीरी के चक्कर में गुमराह करके, झूठे मुकदमों के जाल में फंसा रखकर, उनको मरने को मजबूर कर , शोषण का शिकार बना कर , वकीलों की कमाई में मदद कर रहे हैं .......
जिन लोगों ने भी दहेज़, गुजारा भत्ता, घरेलु हिंसा में जीत पाई है , वो उन्होंने अपनी सोच, मेहनत, प्रताड़ना झेलने की शक्ति, बुराई और अन्याय का विरोध करने की हिम्मत के दम पर पाई है । उसमें डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने वालों का, या फिर टीवी पर जुगाड़ से बहस करने वालों का, या सोशल मीडिया पर बयानबाजी करके, सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वालों का जमीनी स्तर पर कोई योगदान ही नहीं रहा ..........
मुझे अच्छी तरह याद है जब 1 मई 2013 को Ir.BM के लिए मनमोहन सिंह के घर के बाहर धरना हुआ था , तो ये तथाकथित नकली MRA गायब थे और जब टीवी पर बहस करने की बारीआई तो ये सबसे आगे थे .........
जैसे अरविन्द केजरीवाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बनकर भी फ्लोप हो गया , वैसे ही ये नकली MRA भी उसी रास्ते पर चलकर , निराशा जनक ही फल देंगे ......
No comments:
Post a Comment