Thursday, 31 August 2017

जब SC/ST एक्ट की शिकायत पर अग्रिम जमानत का कोई प्रावधान है ही नहीं , तो फिर चंडीगढ़ हाई कोर्ट के जज ने सपना डांसर को अग्रिम जमानत कैसे दे दी ......???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

हमें एक बात समझ में नहीं आ रही कि -- जब SC/ST एक्ट की शिकायत पर अग्रिम जमानत का कोई प्रावधान है ही नहीं , तो फिर चंडीगढ़ हाई कोर्ट के जज ने सपना डांसर को अग्रिम जमानत कैसे दे दी ......??? अगर केस झूठा था तो ख़ारिज क्यों नहीं किया ....??? और अगर केस सही था तो फिर अग्रिम जमानत कैसे दे दी ......??? दैनिक भास्कर 25 अगस्त 2017

गुरमीत राम रहीम और उसकी तथाकथित बेटी हनीप्रीत के अवैध संबंध की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है, इस कुकृत्य में क्या हनीप्रीत के कोई भी दोष नहीं ......???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

गुरमीत राम रहीम और उसकी तथाकथित बेटी हनीप्रीत के अवैध संबंध की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है , इस कुकृत्य में क्या हनीप्रीत के कोई भी दोष नहीं ......???
इस देश के लोगों की बुद्धि न केवल भृष्ट , बल्कि खत्म हो चुकी है, उनको केवल औरतों को खुश करने के आलावा कुछ सूझ ही नहीं रहा .......???
औरत के शरीर का संपर्क पाने के लिए, या छूने का मौका पाने , या फिर क्षणिक वासना की पूर्ति के लिए, पुरुष इतने गिर रहे हैं । अपने इस घटिया स्वार्थ की पूर्ति के लिए , दूसरे निर्दोष पुरुषों को फँसाने में भी संकोच नहीं कर रहे ।

हिंदुस्तान के पतियों को हार्दिक शुभकामनाएं .......

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

हिंदुस्तान के पतियों को हार्दिक शुभकामनाएं .......
जल्दी ही इस देश में ऐसा कानून लागु होने जा रहा है , जिसके तहत आपकी पत्नी भी आपके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा सकेंगी । हमें 200 % विश्वास है कि -- इस देश के पति भविष्य में भी,  इसी तरह महिलाओं के हक में नए 2 कानून बनवाने में अपना योगदान देते रहेंगे ।
इन पति लोगों की समझ, सोच, मानसिकता, नकलीपने और संघर्ष को सलाम.....

Sunday, 27 August 2017

इतिहास जस्टिस करनन और ADJ श्रीनिवास को उनकी हिम्मत के लिए याद रखेगा ..............

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

निलंबित एडीजे आरके श्रीवास शनिवार सुबह से साइकल पर 'न्याय यात्रा' शुरू कर दी है......................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

नीमच। निलंबित एडीजे आरके श्रीवास शनिवार सुबह से साइकल पर 'न्याय यात्रा' शुरू कर दी है। 9 बिंदुओं की जांच और अनियमितता में सुधार की मांग को लेकर वे नीमच से जबलपुर के लिए साइकल पर निकले हैं।
श्रीवास जबलपुर पहुंचने पर हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के बाहर 3 दिवसीय सत्याग्रह करेंगे। मांगें नहीं मानी गईं तो वे दिल्ली कूच करने के लिए भी रणनीति तैयार करेंगे। उनकी साइकल यात्रा फिलहाल जबलपुर तक ही रहेगी। 15 महीने में 4 ट्रांसफर से खफा ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज एडीजे आरके श्रीवास पिछले दिनों जबलपुर हाईकोर्ट के सामने गेट पर बैठ गए थे।
इसके बाद उन्होंने धरना खत्म कर 8 अगस्त की दोपहर में नीमच में ज्वॉइन किया था कि शाम को ही उन्हें निलंबित कर दिया गया। एडीजे श्रीवास ने 9 बिंदुओं पर जांच के लिए हाईकोर्ट में पत्र लिखा था इसमें खुद के स्थानांतरण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साक्षात्कार में पक्षपात सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी मांगों पर अभी तक जांच नहीं हुई।
यह है यात्रा का रूट
इनका रूट नीमच से 715 किमी दूर जबलपुर तक साइकल यात्रा पर श्रीवास मंदसौर होते हुए जावरा में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन उज्जैन पहुंचेंगे, यहां रात रुकेंगे फिर सोनकच्छ, सीहोर, मंडीदीप, बरेला, गाड़रवाड़ा, नरसिंहपुरा होते हुए जबलपुर पहुंचेंगे। वे रोज 90 से 100 किमी तक साइकल से सफर करेंगे।

नकली मेन राईट एक्टिविस्ट खुद तो पैसे देकर अपना केस निपटा लेते हैं, लेकिन......................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

नकली मेन राईट एक्टिविस्ट खुद तो पैसे देकर अपना केस निपटा लेते हैं, लेकिन भोले भाले पीड़ित पतियों को अपनी नेतागीरी के चक्कर में गुमराह करके, झूठे मुकदमों के जाल में फंसा रखकर, उनको मरने को मजबूर कर , शोषण का शिकार बना कर , वकीलों की कमाई में मदद कर रहे हैं .......
जिन लोगों ने भी दहेज़, गुजारा भत्ता, घरेलु हिंसा में जीत पाई है , वो उन्होंने अपनी सोच, मेहनत, प्रताड़ना झेलने की शक्ति, बुराई और अन्याय का विरोध करने की हिम्मत के दम पर पाई है । उसमें डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने वालों का, या फिर टीवी पर जुगाड़ से बहस करने वालों का, या सोशल मीडिया पर बयानबाजी करके, सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वालों का जमीनी स्तर पर कोई योगदान ही नहीं रहा ..........
मुझे अच्छी तरह याद है जब 1 मई 2013 को Ir.BM के लिए मनमोहन सिंह के घर के बाहर धरना हुआ था , तो ये तथाकथित नकली MRA गायब थे और जब टीवी पर बहस करने की बारीआई तो ये सबसे आगे थे .........
जैसे अरविन्द केजरीवाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बनकर भी फ्लोप हो गया , वैसे ही ये नकली MRA भी उसी रास्ते पर चलकर , निराशा जनक ही फल देंगे ......

वे बहुत ही बड़ी और खतरनाक गलतफहमी में जी रहे हैं............

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


जिन लोगों को ये लग रहा है कि फेसबुक, ट्विटर , या दूसरे सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते रहने से, प्रेस कांफ्रेंस करके ड्रामा करने से, या फिर डोक्यूएन्ट्री फ़िल्म बनाने से , या और टीवी पर कोई बहस का नाटक करने से , इस देश के पतियों को महिलाओं के द्वारा किये जाने वाले झूठे मुकदमों से छुटकारा मिल जायेगा ......
ऐसे गुमराह करने वाले ड्रामे से, इनका खुद का स्वार्थ तो सिद्ध हो सकते हैं ( इसिलये तो ये लोग ड्रामा करते हैं ), लेकिन इन तरीकों से कभी भी और अगले 100 साल बाद भी, कुछ नहीं बदलने वाला, इन झूठे दहेज़, गुजारा, छेड़ा छाड़ि , घरेलु हिंसा , के मुकदमों के कारण , ये नकली, डरपोक, कायर हिन्दुस्तानी पति ऐसे ही मरते रहेंगे । बल्कि शोषण और भी ज्यादा बढ़ेगा ।

Tuesday, 15 August 2017

मेरे घरेलु हिंसा के केस में , (पूर्व पत्नी ) पैतृक घर में रहने का दावा हार गई ......अब अपील भी नहीं कर सकती ......गुजारा भत्ता भी नहीं मिला,

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


मेरे घरेलु हिंसा के केस में , (पूर्व पत्नी ) पैतृक घर में रहने का दावा हार गई ......अब अपील भी नहीं कर सकती ......गुजारा भत्ता भी नहीं मिला,  

हमारी आज की कामयाबी का श्रेय उन लोगों को जाता है जिन्होंने मेरे मजे लिए, जेल में मेरी हत्या करवाने के प्रयास किये, मेरे ससुर को जोकि हमारे पैतृक मकान को बिकवाने की धमकी देता था । उनके वकील कर्ण सिंह यादव जोकि बार एसोसिएशन का पूर्व प्रधान रहा है, इसलिये, जज साहब पर न केवल दबाब बनाया , बल्कि फर्जी तरीके से कोर्ट को गुमराह करते हुए आर्डर भी लिखवा लिए थे , वो आर्डर भी सेट aside हो गया है । इसके आलावा कुछ जज साहब, वकील साहब , जिनके हम यहाँ नाम नहीं लिख सकते उन्होंने मुझे नुस्खे बताये , जिन्होंने मेरी बुरे वक्त में किसी भी प्रकार से मदद की , उन सभी की वजह से ये चमत्कार सम्भव हुआ है । आप सभी का हार्दिक धन्यवाद ...... जय हिन्द .....


अब हमारी दिली तमन्ना है कि ऐसी ही खुशियां दूसरे पीड़ित पतियों के मुकदमों में लाई जाये ।
पढ़ें आर्डर की कॉपी .......




Sunday, 13 August 2017

हीरो नहीं बल्कि #मुजरिम है #डॉक्टर #कफील_अहमद ....................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

मेडिकल कॉलेज से जुड़े कई लोगों ने भी उन मीडिया रिपोर्ट्स पर हैरानी जताई है, जिनमें कफील को एक फरिश्ते की तरह दिखाया जा रहा है. जबकि असलियत बिलकुल अलग है लेकिन लगता है कि देश की मीडिया को एक ख़ास धर्म के लोगों के प्रति कुछ ख़ास हमदर्दी है, अमरनाथ आतंकी हमले के वक़्त भी एक ख़ास सम्प्रदाय के व्यक्ति को हीरो बनाने की कोशिश की गयी थी.
बताया जा रहा है कि डॉ कफील बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इन्सेफेलाइटिस डिपार्टमेंट के चीफ नोडल ऑफिसर हैं, लेकिन वो मेडिकल कॉलेज से ज्यादा अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए मशहूर हैं. आरोप हैं कि ये महाशय अपने पद का दुरुपयोग करके अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराकर अपने निजी क्लीनिक पर इस्तेमाल किया करते हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार कफील और प्रिंसिपल राजीव मिश्रा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और दोनों के बीच खासी साठगांठ है. दोनों ही इस दुखद हादसे के लिए जिम्मेदार हैं लेकिन बच्चों की जान जाने के बाद कफील मातम मना रहे कुछ मां-बाप के पास पहुंच गए और रोनी सी शक्ल बनाकर फोटो खिंचवा ली. इसके बाद अपने करीबी पत्रकारों की मदद से फर्जी खबरें छपवा दीं और रातों-रात मसीहा बन गए.
एक मुजरिम को मीडिया ने बनाया देश का हीरो !
जांच में सामने आया है कि डॉ. कफील मेडिकल कॉलेज की खरीद कमेटी का मेंबर है और उसे भी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के हालात के बारे में पता था. दो दिन पहले जब सीएम योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज के दौरे पर आए थे, उस वक़्त कफील भी योगी के अगल-बगल ही मौजूद था लेकिन उसने भी सीएम योगी को ऑक्सीजन की बकाया रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. दरअसल कमीशन में सबका हिस्सा बराबर होता है, इसलिए सबके मुँह सिले रहे.
मेडिकल कॉलेज के कई कर्मचारियों और डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि डॉक्टर कफील अस्पताल द्वारा की जाने वाली हर खरीद में कमीशन खाता है और उसका एक तय हिस्सा प्रिंसिपल राजीव मिश्रा तक भी पहुंचाता था. ऑक्सीजन कंपनी पुष्पा सेल्स के साथ चल रहे बकाया रकम के विवाद में राजीव मिश्रा के साथ कफील का भी हाथ था. अस्पताल के कई लोगों ने जानकारी दी कि अस्पताल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व् सरकाई पैसों की सामूहिक लूट पिछले कई सालों से चल रही है और डॉक्टर राजीव मिश्रा, उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला और डॉ. कफील अहमद, तीनो इस हादसे के असली दोषी हैं.
कफील की भूमिका की जांच जरूरी
मेडिकल कॉलेज के कई कर्मचारियों ने जानकारी दी कि शुक्रवार को जब बच्चों की मौत की खबर पर हंगामा मचा, उस वक़्त कफील अपने प्राइवेट अस्पताल में थे. अपने प्राइवेट अस्पताल से उन्होंने तुरंत कुछ सिलेंडरों को अस्पताल भिजवा दिया, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि वो कोई धर्मात्मा टाइप व्यक्ति हैं बल्कि इसलिए किया क्योंकि ये सिलेंडर वो खुद मेडिकल कॉलेज से चोरी करके अपने अस्पताल ले गए थे. कहीं मामला खुल गया और वो फंस गए, इसलिए सिलेंडर लेकर मेडिकल कॉलेज भागे थे.
हालांकि बाद में कफील ने मीडिया के सामने खुद को संत दिखाते हुए कहा कि इन सिलेंडरों का इंतजाम उन्होंने अपनी जेब से किया है, जोकि एक सफ़ेद झूठ है. एक डॉक्टर जो खुद परचेज कमेटी का मेंबर हो वो ऐसा करने के बजाय सरकारी तरीके से पहले ही सिलेंडर खरीद सकता था.
पीएम मोदी से नफरत की थी जाहिर !
एक और ख़ास बात ये है कि ये डॉक्टर कफील पीएम मोदी से नफरत करता है, ये बात यूपी चुनाव के वक़्त तब सामने आ चुकी है, जब इसने पीएम मोदी को हत्यारा कहते हुए जनता से अखिलेश यादव की पार्टी को वोट देने की अपील की थी. केवल इतना ही नहीं, मीडिया के ये हीरो डॉक्टर साहब के बारे में जानकारी मिली है कि ये एक नर्स के साथ बलात्कार के आरोप में जेल तक जा चुके हैं. इस आर्टिकल के अंत में आप इसका सबूत देख सकते हैं. दरअसल सिस्टम में अखिलेश, माया, कांग्रेस और कम्युनिस्ट घुसे हुए हैं और सालों से लूट कर रहे हैं. अब तकलीफ हो रही है तो सरकार को बदनाम करके गिराने के षड्यंत्रों में लग गए हैं.
जैसे ही हादसे की खबर बाहर आयी और मीडिया पहुंची तो बार-बार कफील ही बाहर आकर मीडिया से बात करने लगे, जबकि वो इसके लिए अधिकृत ही नहीं हैं. अस्पताल के अन्य डॉक्टर बच्चों की देखभाल में व्यस्त थे लेकिन अकेले कफील मीडिया को मैनेज करने में व्यस्त थे. आखिरकार उन्होंने अपने बारे में झूठी खबरें प्लांट करके खुद को पूरे वाकये का हीरो बनवा ही लिया.
देश के मीडिया को भी मसाला मिल गया, एक डॉक्टर ने मदद की और वो भी एक ख़ास धर्म का निकला, ऐसी खबर तो खूब बिकेगी. बस फिर क्या था, सभी प्रेस्टीटूट्स ने बिना कोई जांच-पड़ताल किये कफील को हीरो बना डाला और पूरे मामले को ऐसे दिखाया जैसे सीएम योगी ही हादसे के पीछे जिम्मेदार हों.
जबकि सच तो ये है कि सीएम योगी हादसे से दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के दौरे पर गए थे और किसी तरह की कमी या दिक्कत का जायजा भी ले रहे थे. लेकिन कमीशन खोर प्रिंसिपल व् डॉक्टर कफील ने सीएम को कुछ बताया ही नहीं. खैर अब जांच होगी और मीडिया का हीरो भी जेल जरूर जाएगा क्योंकि सीएम योगी पहले ही निर्देश दे चुके थे कि सरकारी डॉक्टर अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस बंद कर दें.

Saturday, 12 August 2017

ऑक्सीजन की सप्लाई बन्द होने से 63 मासूम बच्चों की मौत , कोई साधारण घटना नहीं .........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बन्द होने से 63 मासूम बच्चों की मौत , कोई साधारण घटना नहीं .........

जब कंपनी बार 2  अड़सठ लाख रूपये चुकाने के लिए लिख रही थी , तब क्या सरकार के मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे  ........???

 अब नाटक हो रहे है , सब कमिशनखोरी का चक्कर था । हम इस बात पर शुरू से मंथन कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ ......???  और आज वही कारण अखबारों ने गिनवा दिए ।  अब लीपापोती का दौर चलेगा , गरीब परिवार थे उनको लाख,  दो लाख रुपये देकर मामला शांत हो जायेगा । लेकिन ये मामला कहीं और ज्यादा गम्भीर है ।

Tuesday, 8 August 2017

कभी आपने ये सोचा कि आजकल पुरुष इतना कमजोर और औरतें इतनी ताकतवर क्यों हो रही हैं ..........???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


हमें इस बात की ख़ुशी है कि --  अब कुछ लोगों को पुरुषों की सोच का सच समझ में  आने लगा है ............?????

पुरूष का शोषण/उत्पीड़न पता है क्यों हो रहा है ......???
पुरुष को न्याय पता है क्यों नहीं मिल रहा है.......???
सारे कानून एकतरफा पता है क्यों बने हैं ....???
पुरुष न्याय के लिए पता है कानून क्यों नहीं हैं......???
बेकसूर होने पर भी पता है पुरुष बीच सङक पर चप्पलों से क्यों पिटता है.......???
क्यों जेल जाता है.......???
क्यों उस पर मनमर्जी धाराएँ लगा दी जाती हैं ......???
क्यों उसे पुलिस  पीटती है......???
क्यों उसे नीच, लुच्चा, लफंगा, हरामी, वहशी, दरिन्दा, बदमाश, आवारा, कुत्ता कहा जाता है......???
मां - बहिन की गाली खाता है।
पता हैक्यों - क्यों - क्यों .....???
"
क्योंकि पुरूष की आदत पङ चुकी है.......???
मानसिकता पक चुकी है..........
वह आवाज नहीं उठाना चाहता...........
वह संगठित होना नहीं चाहता..........
वह न्याय सुधार के लिए आगे नहीं बढ़ना चाहता.......
वह न्याय के लिए क्रांति/आन्दोलन नहीं करना चाहता..........
वह सरकार और नाजायज कानून पर दबाव नहीं डालना चाहता..........
इतना समय हो गया मुझे चीखते-चीखते ,
लेकिन पुरुष आगे आने को तैयार  नहीं..........!!!
साथ चलने और इकट्ठे होने को तैयार नहीं.......!!!
न्याय की गुहार लगाने को तैयार नहीं........!!!
आवाज उठाने को तैअार नहीं......!!!
क्योंकि  पुरूष मानसिक रूप से कमजोर हो चूका है,  डरता है........
"
और महिलाएं जरा सी देर में एक और इकट्ठी हो जाती हैं .........
रोड पर आ जाती हैं......
संसद और दिल्ली हिला देती हैं..........
सरकार हिला देती हैं............
 जानते हो ऐसा क्यों हो रहा है,  व्ओ इसलिये की हमनें  अन्याय और  अत्याचार का विरोध करना ही छोड़  दिया  ।
इसीलिए ,  आज गलत प्रवृत्ति नारी निर्दोष पुरुष पर अत्याचार/जुल्म कर रही है.........
पुरूष का शोषण/उत्पीड़न कर रही है........
और पुरुष चुपचाप मौन रहकर तमाशा देख रहा है.........
साथ में बिना सोचे समझे नारी हमदर्दी में गलत प्रवृत्ति नारी का साथ दे रहा है.........
सिर्फ हीरो बनने के लिए,
यह जताने के लिए कि मेरा चरित्र बहुत ऊंचा है  और मैं नारी की इज्जत करता हूँ ......और ऐसे पुरुष ही नारी की इज्जत लूटते हैं , उन्हें बहला-फुसलाकर.........और गलत प्रवृत्ति नारी भी ऐसे ही छिछोरों से ही खुश रहती है।

और फिर हमेशा की तरह फंसता है , अधिकतर निर्दोष पुरूष.........

498a, 125 Cr.PC , D.V के मुकदमों का शिकार पीड़ितों के लिए कार्यशाला चंडीगढ़ में ......

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


Kind attention victims of false cases of 498a, 125 Cr.P.C, and D.V act...........

After a long wait and watch situation we have now decided to start workshop for such victims, so that they can know What they can do to control  illegal activities of Wife, inlaws, Police, Court, Advocates, and Judge ......???

Secondly, they will come to know about  cases which can be filed against, such ladies and their parents., which Advocates never guide to their clients, though they charge heavy fees.

After a deep thought and experience with different victims, Advocates, Police, Judges, Courts  we have decided to help the victims and control false cases.   Situation has become  dangerous , nobody  is working on this issue , just talking over phone, commenting on Facebook will not control this problem.  Sadly, nobody is working on this  view. If we will not take action now, I feel day will come when victims will not be able to live alive peacefully.  Advocates, Judges have contributed  more  for this  alarming situation.

Third important impact of this activities will be that once these 2 crore cases are filed of 30 lacs victims, many fraud ladies and their family members shall be punished.

Fourth impact will be you will save money of maintenance cases.

Fifth impact will be that -- once these cases are prepared you can pursue in court without lawyer.

Sixth impact will be that Such ladies will forget filing such false cases to torture your family members.

Seventh impact will be that -- illegal extortion will be reduced to great extent.  Some Advocates and Police people will be unhappy with our efforts.

Eighth impact will be many of you will get compensation for illegal detention.

Ninth impact will be your  hard earned  money will net be used against you.

Tenth impact will be you will be more Powerful  to teach lessons to people who snatched Peace and money of your family members.

Eleventh impact will be that -- you will become strong enough to compell the government to amend these laws.

We tried that -- our victims will come forward for this visionary work, but I feel these cases have  made most of us too weak to do something to eradicate this evil. Some people are using the victims for their personal gains .  Therefore, now we have decided to come forward , so that some solution can be brought out.  We know there are people who will never want that -- some thing should be done to finish cases of victims.  They will try everything to mislead and confuse the victims.  Those who are really interested to make their inlaws  sleepless, (  who spoiled your career, take away peace of your sister, father, mother. ) are most welcome  in our workshop to be held  in Chandigarh on 26, 27 August 2017 .

कार्यशाला स्थल : चंडीगढ़
दिनांक : 26, 27 अगस्त 2017

विषय : झूठे मुकदमें डालने वाली पत्नी और उसके परिवार को कैसे काबू करें.......???

दहेज़ , गुजारा भत्ता, घरेलु हिंसा के  झूठे मुकदमें में फंसाने वाली पत्नी और ससुराल वालों का ईलाज कैसे करें ........?????

दहेज़ के झूठे मुकदमों के शिकार लोगों के लिए कार्यशाला .......अब चंडीगढ़ में दिनांक 26, 27 अगस्त 2017 को होने जा रही है । जो भी पीड़ित पति इस कार्यशाला का लाभ लेना चाहते हैं, वे कृपया, अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। सीटें सिमित हैं ,  केवल पहले 100 लोगों के लिए ....... अधिक जानकारी के लिए 09253323118 पर अपना ईमेल sms करें ।

Workshop in Chandigarh for victims of 498-a, 125 Cr.PC & D.V cases ..........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


Kind attention victims of false cases of 498a, 125 Cr.P.C, and D.V act...........

After a long wait and watch situation we have now decided to start workshop for such victims, so that they can know What they can do to control  illegal activities of Wife, inlaws, Police, Court, Advocates, and Judge ......???

Secondly, they will come to know about  cases which can be filed against, such ladies and their parents., which Advocates never guide to their clients, though they charge heavy fees.

After a deep thought and experience with different victims, Advocates, Police, Judges, Courts  we have decided to help the victims and control false cases.   Situation has become  dangerous , nobody  is working on this issue , just talking over phone, commenting on Facebook will not control this problem.  Sadly, nobody is working on this  view. If we will not take action now, I feel day will come when victims will not be able to live alive peacefully.  Advocates, Judges have contributed  more  for this  alarming situation.

Third important impact of this activities will be that once these 2 crore cases are filed of 30 lacs victims, many fraud ladies and their family members shall be punished.

Fourth impact will be you will save money of maintenance cases.

Fifth impact will be that -- once these cases are prepared you can pursue in court without lawyer.

Sixth impact will be that Such ladies will forget filing such false cases to torture your family members.

Seventh impact will be that -- illegal extortion will be reduced to great extent.  Some Advocates and Police people will be unhappy with our efforts.

Eighth impact will be many of you will get compensation for illegal detention.

Ninth impact will be your  hard earned  money will net be used against you.

Tenth impact will be you will be more Powerful  to teach lessons to people who snatched Peace and money of your family members.

Eleventh impact will be that -- you will become strong enough to compell the government to amend these laws.

We tried that -- our victims will come forward for this visionary work, but I feel these cases have  made most of us too weak to do something to eradicate this evil. Some people are using the victims for their personal gains .  Therefore, now we have decided to come forward , so that some solution can be brought out.  We know there are people who will never want that -- some thing should be done to finish cases of victims.  They will try everything to mislead and confuse the victims.  Those who are really interested to make their inlaws  sleepless, (  who spoiled your career, take away peace of your sister, father, mother. ) are most welcome  in our workshop to be held  in Chandigarh on 26, 27 August 2017 .

कार्यशाला स्थल : चंडीगढ़
दिनांक : 26, 27 अगस्त 2017

विषय : झूठे मुकदमें डालने वाली पत्नी और उसके परिवार को कैसे काबू करें.......???

दहेज़ , गुजारा भत्ता, घरेलु हिंसा के  झूठे मुकदमें में फंसाने वाली पत्नी और ससुराल वालों का ईलाज कैसे करें ........?????

दहेज़ के झूठे मुकदमों के शिकार लोगों के लिए कार्यशाला .......अब चंडीगढ़ में दिनांक 26, 27 अगस्त 2017 को होने जा रही है । जो भी पीड़ित पति इस कार्यशाला का लाभ लेना चाहते हैं, वे कृपया, अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। सीटें सिमित हैं ,  केवल पहले 100 लोगों के लिए ....... अधिक जानकारी के लिए 09253323118 पर अपना ईमेल sms करें ।

Kind attention victims of false cases of 498a, 125 Cr.P.C, and D.V act...........Workshop in Chandigarh

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



After a long wait and watch situation we have now decided to start workshop for such victims, so that they can know What they can do to control  illegal activities of Wife, inlaws, Police, Court, Advocates, and Judge ......???

Secondly, they will come to know about  cases which can be filed against, such ladies and their parents., which Advocates never guide to their clients, though they charge heavy fees.

After a deep thought and experience with different victims, Advocates, Police, Judges, Courts  we have decided to help the victims and control false cases.   Situation has become  dangerous , nobody  is working on this issue , just talking over phone, commenting on Facebook will not control this problem.  Sadly, nobody is working on this  view. If we will not take action now, I feel day will come when victims will not be able to live alive peacefully.  Advocates, Judges have contributed  more  for this  alarming situation.

Third important impact of this activities will be that once these 2 crore cases are filed of 30 lacs victims, many fraud ladies and their family members shall be punished.

Fourth impact will be you will save money of maintenance cases.

Fifth impact will be that -- once these cases are prepared you can pursue in court without lawyer.

Sixth impact will be that Such ladies will forget filing such false cases to torture your family members.

Seventh impact will be that -- illegal extortion will be reduced to great extent.  Some Advocates and Police people will be unhappy with our efforts.

Eighth impact will be many of you will get compensation for illegal detention.

Ninth impact will be your  hard earned  money will net be used against you.

Tenth impact will be you will be more Powerful  to teach lessons to people who snatched Peace and money of your family members.

Eleventh impact will be that -- you will become strong enough to compell the government to amend these laws.

We tried that -- our victims will come forward for this visionary work, but I feel these cases have  made most of us too weak to do something to eradicate this evil. Some people are using the victims for their personal gains .  Therefore, now we have decided to come forward , so that some solution can be brought out.  We know there are people who will never want that -- some thing should be done to finish cases of victims.  They will try everything to mislead and confuse the victims.  Those who are really interested to make their inlaws  sleepless, (  who spoiled your career, take away peace of your sister, father, mother. ) are most welcome  in our workshop to be held  in Chandigarh on 26, 27 August 2017 .

कार्यशाला स्थल : चंडीगढ़
दिनांक : 26, 27 अगस्त 2017

विषय : झूठे मुकदमें डालने वाली पत्नी और उसके परिवार को कैसे काबू करें.......???

दहेज़ , गुजारा भत्ता, घरेलु हिंसा के  झूठे मुकदमें में फंसाने वाली पत्नी और ससुराल वालों का ईलाज कैसे करें ........?????

दहेज़ के झूठे मुकदमों के शिकार लोगों के लिए कार्यशाला .......अब चंडीगढ़ में दिनांक 26, 27 अगस्त 2017 को होने जा रही है । जो भी पीड़ित पति इस कार्यशाला का लाभ लेना चाहते हैं, वे कृपया, अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। सीटें सिमित हैं ,  केवल पहले 100 लोगों के लिए ....... अधिक जानकारी के लिए 09253323118 पर अपना ईमेल sms करें ।

Wednesday, 2 August 2017

मध्य प्रदेश के जज साहब की हिम्मत को हमारा सलाम ..........!!!!!

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



जनहित में निवेदन ........

अभी जस्टिस करनन के बारे में देश के लोग भूले नहीं  थे कि -- एक और जज को मजबूर होकर न्याय के लिए हाई कोर्ट के बाहर धरने पर बैठना पड़ा .......
क्या आपने कभी ये कोशिश करी कि -- आखिर इस देश की न्यायपालिका पर इतनी उँगलियाँ क्यों उठ रही हैं... .......???
दरअसल अब न्यायपालिका के फर्जीवाडे हदें पार कर रहे हैं । इन तानाशाही जजों को लगा कि जस्टिस करनन को जेल भेजकर मामला शांत हो जायेगा , दूसरे जज डर जायेंगे । लेकिन , करनन साहब की आवाज कुचलने से विद्रोह और बढ़ गया ।  ये जज साहब भी अन्याय के खिलाफ अपनी मांग को लेकर हाई कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं , इनकी हिम्मत और सोच को हमारा सलाम ........!!!
लीक से हटकर कोई भी काम करना मजाक नहीं है , ये वही ईन्सान कर सकता है, जोकि मजबूत सोच और इरादे वाला हो ।  उनके सभी साथी जज डर के मारे साथ छोड़ गए होंगे, सबने इनको यही कहा होगा कि -- क्यों बड़े लोगों से पंगे ले रहे हो .....???   ये इनकी सोच और संस्कार ही हैं कि ईन्होंने अन्याय सहने की बजाय , उसके खिलाफ बुलंद की जोकि भृष्ट और तानाशाह न्यायपालिका को पसंद नहीं आई । क्योंकि इन्होंने जनता के सामने इन जजों की पोल खोल दी ।
इन जजों की तानाशाही सोच के चलते लाखों कोर्ट कर्मचारी गुलामी से भी ख़राब जिंदगी जी रहे हैं , भोगी राम को देख लो, हरमीत टिंकू को देख लो ,  और इन जैसे लाखों भाई न्यायपालिका की तानाशाही सोच के शिकार बने।  कई चपरासी तो जजों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या भी कर गए ।  कहने को न्याय के मंदिर में नौकरी कर रहे हैं , और जिंदगी गुलामी से भी बुरी । उन गरीबों की आवाज़ को कुचल दिया ।
अबकी  बारी जज साहब खुद हैं , इन जैसे विरले ही होते हैं , हमें इनकी हिम्मत का हर सम्भव सहयोग और समर्थन करना है , ताकि न्यायपालिका के और फर्जीवाडे दुनिया के सामने आ सकें ।



आईये ...... !!! जाने ,दलाली के लिए, कैसे दहेज़ हत्या के झूठे मुकदमें के लिए उकसाते हैं अखबार और पुलिस .. ........???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change
India ....





औरत की मौत हुई मेडिकल कारण से और पुलिस और अखबार , उकसा रहे हैं क़ि --- औरत के मायके की तरफ से शिकायत नहीं मिली ।

Dainik Bhaskar 02.08.2017  रेवाडी

Do you know about real character of Justice Karnan ........?????

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

Facts which speak about inspiring character of   JUSTICE KARNAN

*Did you know that*

*1.  After becoming Judge in 2009, Justice Karnan took home his salary only for two months and that thereafter always donated his entire salary to the SC/ST students for their studies?*

*2.  Justice Karnan is the son of Chinnaswamy Swaminathan, who won the President’s award for excellence in teaching?*

*3. Justice Karnan was the only dalit among the 13  students in his batch to have cleared SSLC with first class?*

*4.  Justice Karnan was the standing counsel for the Central government for more than a decade in  Madras High Court?*

*5. Justice Karnan became a judge in the Madras High Court in 2009, but his legal troubles began on November 2, 2011, when he, for the first time, alleged that he was humiliated by fellow judges and that within a week, he had complained that there was corruption inside the Madras High Court, particularly among the judges?*

*6. Before writing to the Prime Minister, His Lordship, like an ordinary citizen had moved the National Commission for Scheduled Castes, with a Complaint that he was being harassed and victimised by other judges as he was a dalit?*

*7. And that, finding material in the allegations,  NCSC chairman P.L. Punia forwarded the complaint to then Chief Justice of India S.H. Kapadia?*

*8. In 2015,  Justice Karnan had stayed the selection process for the appointment of lower judicial officers in the state judicial service commission on the grounds that one of the members of the selection panel, a sitting judge, was corrupt?*

*9. That, even before Justice Chalameshwar, Judge, Supreme Court of India,  refused to attend the Collegium, Justice Karnan, being a High Court Judge had courageously expressed dissatisfaction over the selection of judges and called the collegium system of selection of judges as, “autocratic”?*

*10. Justice Karnan would wake up at 3am every day to read law books and law journals to keep himself abreast with knowledge?*

*11. In 2016, an upright Justice Karnan was transferred to Calcutta High Court from Madras High Court for dutifully(read S.39 CrPC) complaining against a sitting judge of the Madras High Court of sexually assaulting an intern in his chambers?*
I have came to know the he used to go in court by  sharing car , so simple character,  these character values speak about personal ability, thinking . Only that  person, will have such habbits, who has dedication for justice, because he could feel that Pain of victim .
I am sure his struggle will never go waste ......future generation s will get inspiration from him.
*DID JUSTICE KARNAN COMMIT ANY CRIME?!*