Thursday, 24 November 2016

क्योकि जजों ने न्यायपालिका को मिली आज़ादी का दुरूपयोग करते हुए, प्रताड़ना और शोषण कि सभी हदें पर करते हुए, पुलिस और खतरनाक अपराधियों को भी पीछे छोड़ दिया है. इसलिए

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

देश के जिम्मेदार लोगों से अपील ----

केंद्र सरकार जजों के पर कतरने के लिए जजों कि जबाबदेही कानून लाना चाहती है, क्योकि जजों ने न्यायपालिका को मिली आज़ादी का दुरूपयोग करते हुए, प्रताड़ना और शोषण कि सभी हदें पर करते हुए, पुलिस और खतरनाक अपराधियों को भी पीछे छोड़ दिया है. इसलिए, अब जजों कि जबाबदेही कानून बनाना जरूरी हो गया है. इस कानून के आने से जजों के द्वारा दिए जाने वाले मूर्खतापूर्ण, और मनमानी भाते, तानाशाही वाले फैसले पर रोक लगेगी, फर्जीवाड़ा घटेगा,निर्दोष लोगों को जेल नहीं जाना पड़ेगा, शोषण नहीं कर सकेंगे,    वर्ना उनको हर्जाना देना पड़ेगा.

जजों कि जबाबदेही कानून बनवाना . क्योकि केंद्र सरकार ये कानून , बनाना चाहती है, और ये सब संभव करने के लिए, सरकार को जजों कि मूर्खता, बेईमानी, बेवकूफी, प्रताड़ना, शोषण और  भ्र्ष्टाचार के सबूत चाहिए. और ये सबूत पीड़ित लोग ही दे सकते हैं.   

No comments:

Post a Comment