Saturday, 19 March 2016

आज अपने चारों तरफ देख लीजिये, हर व्यक्ति घुटन और डर के साये में जी रहा है ....... Article no. 2

आज अपने चारों तरफ देख लीजिये, हर व्यक्ति घुटन और डर के साये में जी रहा है ....... Article no. 2
कोई तो इस बात से दुखी है कि उसके पास धन दौलत नहीं, ..….................तो कोई इस बात से दुखी है कि उसके बच्चे कामयाब नहीं,.....…........ बड़ी वेतन वाली नौकरी पर नहीं ........., धन दौलत नहीं .............
लेकिन आप ये जानकर भी हैरान होंगे कि जिनके बच्चे कामयाब है, अच्छी नौकरी पर है, वे इस देश में सबसे ज्यादा दुखी हैं । जानते हैं क्यों .....???
ऐसा इसलिए, आजकल स्कूल , कॉलेज में ये तरीके सिखाये जा रहे है कि कोई भी लड़की किसी के खिलाफ झूठे केस कैसे दर्ज करवा सकती है...........…...??? , और उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता ......!!!
उसका नतीजा ये है कि बुजुर्ग लोग तो सादगी और भोलेपन में जीते रहे कि --- उनके साथ तो ऐसा हो ही नहीं सकता .......???
और चालाक और ट्रेनिंग प्राप्त औरतें , मुफ़्त की आज़ादी का मजा लूट रही है । धमकियों और झूठे केस और जेल भेजने का डर बनाकर , जमकर अवैध वसूली और शोषण किया जा रहा है। ऐसे कई लोगों को इन हालातों से गुजरते हुए देख रहा हूँ । ऐसे हालातों को देखकर , मुझे मजदूरी करके काम करने वाला व्यक्ति , हिंदुस्तान का सबसे सुखी आदमी , दिखाई देता है। और ये सब काम हमारे खून पसीने की कमाई से दिए गए टैक्स के पैसे के दम पर हो रहा है । फिर भी हम इतने गुमराह किये जा रहे हैं कि हम सच पर विश्वास करने को तैयार ही नहीं ........!! आप माने या न माने , लेकिन सच यही है .......

No comments:

Post a Comment