Saturday, 19 March 2016

कोई बेटी का बाप कितना भी चालाक क्यों न हो , शादी करने के बाद जब बेटी घर बैठ जाती है तो बड़े 2 , लोगों का नशा उत्तर जाता है

कोई बेटी का बाप कितना भी चालाक क्यों न हो , शादी करने के बाद जब बेटी घर बैठ जाती है तो बड़े 2 , लोगों का नशा उत्तर जाता है , बस थोडा इन्तजार करना पड़ता है ..........
आज नारनौल कोर्ट में मेरी तारीख थी । ससुराल वाले, समझौते के लिए घूम रहे है । पहले तो मेरा गुड़गांव में पत्नी के नाम ख़रीदा मकान हड़फने के लिए, झूठा दहेज़ का केस किया। अब किस बात का समझौता............??? दरअसल हमने गुजारा भत्ता के केस में बाप, बेटी और जज को ऐसा उलझा लिया है कि तीनो को सजा होगी । जजों की तरफ से भी दबाब है कि किसी तरीके से मनोज का नारनौल आना बंद करो, वर्ना ये हमें टेंशन देता रहेगा। और सब कुछ ठीक ठाक रहा तो विश्वास करना ये केस देश का पहला गुजारा भत्ता का केस होगा, जिसे हिंदुस्तान के पीड़ित लोग अनुसरण करेंगे .......??? क्योंकि जज साहब को हमने पकड़ लिया है ।
आज उसकी भाभी आई थी , कोर्ट में ड्रामा करने,.......... जब हमनें साफ मना कर दिया, तो उसका चेहरा देखने लायक था, क्योकि मैं उसके फंदे में नहीं उलझा । अभी तो सबक सिखाने का मौका आया है और अब हम समझौता कर लें , क्यों .......??? बीज बोया है तो अब तड़फ तड़फ कर , भुगतो ......!!!

1 comment: