Saturday, 19 March 2016

आज अपने चारों तरफ देख लीजिये, हर व्यक्ति घुटन और डर के साये में जी रहा है ....... कदम 2 पर अवैध वसूली और खून चूसने का काम बड़े सुसंगठित तरीके से

आज अपने चारों तरफ देख लीजिये, हर व्यक्ति घुटन और डर के साये में जी रहा है ....... कदम 2 पर अवैध वसूली और खून चूसने का काम बड़े सुसंगठित तरीके से चल रहा है । महिला थाने, महिला सेल, महिला आयोग, अय्याश व दलाल किस्म के लोग, सरपंच , सामाजिक प्रधान, छुटभइये नेता , चरित्रहीन औरतों के माध्यम से एक गैंग के रूप में काम कर रहे है । जिनका काम निर्दोष लोगों पर झूठे इल्जाम लगवाना, फिर केस दर्ज करने और जेल भेजने का डर बनाकर , जमकर अवैध वसूली करके ,फिर समझौता कर लेते हैं । ये काम बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा है । दहेज़ के केस के दुरुपयोग की बात होने लगी तो, देवर, ज्येष्ठ, और ससुर पर छेड़छाड़ का इल्जाम लगाओ, डराओ, अवैध वसूली करो और समझौता करो । इस काम में पुलिस , वकील, प्रोटेक्शन ऑफिसर , तथाकथित महिला कल्याण संगठन , और उनके दलाल मित्र शामिल होते है ।

No comments:

Post a Comment