जाट आरक्षण में तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं में , हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा की भूमिका , एक खतरनाक अपराधिक मानसिकता वाले व्यक्ति के रूप में , सामने आई है । मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए भी और अब भी जनता की खून पसीने के टैक्स के पैसे पर, मजे लूटने वाले व्यक्ति का, ऐसे षड्यंत्र में शामिल पाया जाना , एक खतरनाक अपराध है , इसलिए भूपिंदर सिंह हुड्डा पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके , जेल डाला जाये और नुकसान की भरपाई इसके परिवार की संपत्ति जब्त करके की जाये ।
https://m.facebook.com/groups/360912253932413?view=permalink&id=1249346475088982
https://m.facebook.com/photo.php?fbid=462054807325193&id=100005620323435&set=gm.1249346475088982
तीन ऑडियो क्लिप और आये है एक में खुद हरियाणा का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि 10 जाट मरे या 20 मरे तो मर जाने देना लेकिन पूरे हरियाणा में आग लगा दो हमें कुछ भी करके सत्ता में वापसी करनी है.
साभार: जीतेन्द्र प्रताप सिंह
https://m.facebook.com/photo.php?fbid=462054807325193&id=100005620323435&set=gm.1249346475088982
तीन ऑडियो क्लिप और आये है एक में खुद हरियाणा का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि 10 जाट मरे या 20 मरे तो मर जाने देना लेकिन पूरे हरियाणा में आग लगा दो हमें कुछ भी करके सत्ता में वापसी करनी है.
साभार: जीतेन्द्र प्रताप सिंह