Monday, 16 April 2018

दलित मुद्दे पर गड़बड़ी सुप्रीम कोर्ट ने की, लेकिन दोष मढ़ा गया मोदी सरकार पर .......

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



कुछ दिनों से देश में दलित और बलात्कार के मुद्दे पर जमकर नाटक हो रहे हैं , जिसमे सच्चाई को गायब ही करते हुए , जनता को भर्मित करने का काम किया जा रहा है ....... आईये .... जाने कुछ कड़वे सच .....!!!
पहला मुद्दा दलित समाज के गुस्से का --
दरअसल दलित समाज सदियों से सम्मान से वंचित रहा है । भेदभाव, अन्याय, छुआछूत तथा ताकतवर व सम्पन्न जातियों के लोगों द्वारा अत्याचार का शिकार रहा है , जिसे स्वार्थी लोगों ने हमेशा न्याय से वंचित रखा है । कांग्रेस ने दिखावे के लिए सम्मान तो दिया, लेकिन इस समाज को हमेशा के लिये दबा कुचला ही रखा । जब भी थोड़ी नाराजगी लगी तो कभी थोड़े पैसे देकर , तो कभी छोटा मोटा पद देकर इस समाज को अपने फायदे के लिये प्रयोग किया । कभी भी इस समाज को इतना काबिल नहीं बनने दिया गया कि ये लोग मानसिक और आर्थिक रूप से ताकतवर बन सकें । इनको कभी शराब पिलाकर, तो कभी बी पी एल कार्ड, तो कभी बी पी एल प्लाट, तो कभी छात्रवृत्ति , तो कभी आरक्षण, तो कभी SC / ST एक्ट के नाम पर , तो कभी किसी से दुश्मनी निकालने के लिए उसको किसी दलित से झूठा SC/ ST एक्ट का मुकदमा लगवा देना जैसे अनेकों चालाकी भरे, झूठे ताकत का एहसास करवाने वाले तरीकों से हमेशा वोट लेकर , सत्ता के लिए केवल और केवल इस्तेमाल किया है । जब भी कोई इस जाल में नहीं फंसा तो उसको मारपीट और बाहुबल से डराया गया । दलित समाज के लोग आरक्षण के सहारे कुछ प्रभावशाली पदों तक पहुंचे , सम्पन्नता भी आई, लेकिन ताकतवर और संपन्न जाती के लोगों ने कभी भी उनको सम्मान नहीं दिया । जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए दलित व्यक्ति को अपमानित करना तो जैसे इन लोगों का जन्मसिद्ध अधिकार ही हो गया । इसी अपमान के चलते ये समाज अपने आपको समाज से अलग महसूस करने लगा और अपने खिलाफ अत्याचार के लिये एकजुट होता चला गया ।
अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने SC / ST एक्ट से संबंधित केस में जो फैसला दिया ( जोकि जमीनी हकीकत से परे था ), उसके खिलाफ दलित समाज का गुस्सा , निकाला गया केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ । ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि बीजेपी को ब्राह्मण बनियों की पार्टी माना जाता है ।
दलित समाज को हमेशा से तिस्कृत समझने के कारण वो लगाव नहीं बन सका, कांग्रेस से इस बात को चालाकी से भुनाया और ये मुद्दा मोदी के खिलाफ घुमा दिया । यही कारण है कि गड़बड़ी सुप्रीम कोर्ट ने की, दोष मढ़ा गया मोदी सरकार के खिलाफ .........

No comments:

Post a Comment