Friday, 11 May 2018

मुझ पर भी खतरनाक तरीके से भीख भत्ता देने का दबाब बनाया गया था, लेकिन हमनें भी ठान लिया था कि ---

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


जब झूठे मुकदमों के कारण हमारी नौकरी ही चली गई तो हम भीख भत्ता कहाँ से देंगे .................???
जब हम जिद पर अड़े रहे तो पत्नी के आयकर Return और स्कूल में नौकरी करने के सबूत भी मिल गये l लेकिन इसके लिए हमें सब्र से काम करना पड़ा, जजों को भी ये समझाना पड़ा कि – हमारे हालात ऐसे नहीं हैं कि हम हर महीने भीख दे सकें l
इसीलिए पत्नी ने जब 40 हजार भीख मांगी तो जज ने उसको केवल 750 /- रूपये महिना ही देने को कहा l
हमनें जज साहब को समझाया कि – हम इन हालातों में 750 /- भी कहाँ से लाऊं ............ और वो जबाब नहीं दे सके l ऐसा केस देखने वाले 7 जजों के साथ हुआ l

No comments:

Post a Comment