आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
इसी उद्देश के साथ ये जानकारी हम आपके साथ साँझा कर रहे हैं , जल्दी ही हम कार्यशाला के माध्यम से ये जानकारियां सिखाना शुरू करेंगे l वैसे तो सिखने की कोई उम्र नहीं होती , लेकिन अगर कोई कॉलेज का बच्चा ये जानकारियां सिख जाता है तो वो ज्ञान कम से कम 50 साल तक चलेगा l दूसरी बात ये कि – उस एक बच्चे के सिखने से , समाज के कम से कम 50 से 60 उन लोगों का भी लाभ होगा जोकि उनके परिवार / रिश्तेदारी से हैं l
आदरणीय देशवासियों,
हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था की कई खामियों के चलते तथाकथित स्कूल / कॉलेज शिक्षा के व्यासायिकरण पर केन्द्रित हो गये हैं l जिसके चलते हम बच्चों की रचनात्मकता को निखारने, उनकी रूचि के अनुसार उनकी दक्षता बढ़ाने की तरफ कोई व्यवस्था का प्रावधान ही नहीं कर सके हैं, जबकि वर्तमान समय में एक माध्यम बर्ग का अभिभावक अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा केवल अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करता है l और उसके बाद भी हम वैज्ञानिक की बजाय क्लर्क पैदा कर रहे हैं l जिस बच्चे को संगीतकार बनना था, उसको हम डॉक्टर बना रहे हैं l जिसको खानसामा बनना था, उसको इंजिनियर बनाकर हम देश और समाज का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं l बच्चों को जिंदगी में काम आने वाली बातें / जानकारी तो सिखाई ही नहीं जा रही ........... जब जरुरत पड़ती है तो उसका ज्ञान के आभाव में शोषण होता है l किस विभाग में कोई काम करवाने की प्रक्रिया क्या है ........??? पुलिस गड़बड़ी करे तो क्या करना है ................??? कोर्ट, वकील, जज , अधिकारी गड़बड़ी करे तो क्या करना है ..... ??? हमें पता ही नहीं होता, जिसके चलते हमारा कदम – 2 पर शोषण होता है और शोषण करने वाले लोग हमसे 50 % भी काबिल नहीं होते ........... लेकिन हम उनके सामने अपने आपको असहाय और मजबूर पाते हैं l
हमनें पिछले कई वर्षों में ऐसे लाखों लोगों से मुलाकात में पाया कि – वे अपने ज़माने के उच्च शिक्षित और समझदार होते हुए भी शोषण के शिकार हो रहे हैं और उस दलदल में मजबूर हैं l यही से हमें ये विचार आया कि – देश के लोगों को ये सब जानकारियां कैसे सिखाई जायें ................??? ताकि उनका कोई शोषण नहीं कर सके l इसी सपने को साकार करने के लिए गहन मंथन के बाद हमनें निर्णय लिया कि – अगर हमें देश में जिम्मेदार नागरिक पैदा करने हैं, तो उनको ये जानकारी स्कूल और कॉलेज से ही सिखानी पड़ेंगी l अब जिन लोगों की कमाई अवैध वसूली / या लोगों की ज्ञान की कमी से हो रही है, वे कभी भी नहीं चाहेंगे कि – देश के लोग जागरूक बन जायें , क्योंकि यदि ऐसा हो गया यो फिर उनके स्वार्थ कैसे पूरे होंगे .............???
इसी उद्देश के साथ ये जानकारी हम आपके साथ साँझा कर रहे हैं , जल्दी ही हम कार्यशाला के माध्यम से ये जानकारियां सिखाना शुरू करेंगे l वैसे तो सिखने की कोई उम्र नहीं होती , लेकिन अगर कोई कॉलेज का बच्चा ये जानकारियां सिख जाता है तो वो ज्ञान कम से कम 50 साल तक चलेगा l दूसरी बात ये कि – उस एक बच्चे के सिखने से , समाज के कम से कम 50 से 60 उन लोगों का भी लाभ होगा जोकि उनके परिवार / रिश्तेदारी से हैं l
इस मुद्दे से सम्बंधित आप के पास कोई सुझाव / प्रतिक्रियाएं हों तो सदर आमंत्रित हैं l
जय हिन्द ..... !!!
जय हिन्द ..... !!!
No comments:
Post a Comment