Friday, 11 May 2018

हिंदुस्तान के स्कूल / कॉलेज में जिम्मेदार नागरिक क्यों नहीं बन रहे .............???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


हमारे देश के स्कूल और कॉलेज आपकी कमाई का बड़ा हिस्सा तो वसूल कर रहे हैं लेकिन, फिर भी बच्चों को जिम्मेदार नागरिक नहीं बना रहे ......... ऐसा क्यों ..???

मुझ पर भी खतरनाक तरीके से भीख भत्ता देने का दबाब बनाया गया था, लेकिन हमनें भी ठान लिया था कि ---

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


जब झूठे मुकदमों के कारण हमारी नौकरी ही चली गई तो हम भीख भत्ता कहाँ से देंगे .................???
जब हम जिद पर अड़े रहे तो पत्नी के आयकर Return और स्कूल में नौकरी करने के सबूत भी मिल गये l लेकिन इसके लिए हमें सब्र से काम करना पड़ा, जजों को भी ये समझाना पड़ा कि – हमारे हालात ऐसे नहीं हैं कि हम हर महीने भीख दे सकें l
इसीलिए पत्नी ने जब 40 हजार भीख मांगी तो जज ने उसको केवल 750 /- रूपये महिना ही देने को कहा l
हमनें जज साहब को समझाया कि – हम इन हालातों में 750 /- भी कहाँ से लाऊं ............ और वो जबाब नहीं दे सके l ऐसा केस देखने वाले 7 जजों के साथ हुआ l

अगर हम भी दबाब में आकर झुक जाते,..... तो पत्नी के फर्जीवाड़े कभी भी पकड़ में नहीं आते .........!!!

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


मुझ पर पत्नी पक्ष द्वारा झूठे दहेज़ के मुकदमे दर्ज करवाने के बाद समझौते के लिए दबाब बनाने के लिए 250 से ज्यादा सरपंच / प्रधान ने अपने दांव पेंच चलने की कोशिश की थी, लेकिन हम दबाब में नहीं आये l
उनसे केवल 2 सवाल किये थे कि – जब ये इतनी अच्छी है तो आप इसको या तो अपनी पत्नी की सौतन बना लो या फिर अपने लड़के के लिए ले जाओ l
एक बार की बात है जब एक जज ने भी मुझे ऐसा ही कहा था – तब हमनें उस जज को भी यही कहा था कि – ये मेरे लायक तो बची नहीं , अगर इतनी ही अच्छी लग रही है तो आप इसको अपने घर ले जाओ l
उस दिन के बाद उस जज ने मुझसे पत्नी को ले जाने के लिए कभी भी नहीं कहा l
मुझे वकील भी हटाने पड़े, अगर मेरे केस में वकील होते तो हम भीख भत्ता की लड़ाई को इस मुकाम तक पहुंचा ही नहीं पाते .................

कोर्ट रूम में कैमरा लगने का हमारा सपना साकार होने लगा है .............. अब ऐसे कैमरे देश की हर कोर्ट रूम में लगवाने हैं .....................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


अभी कुछ दिन पहले नारनौल के सेशन जज की कोर्ट में हमारी तारीख लगी थी l हमने देखा कि -- वहां पर कैमरा लग गया है जिससे ये साबित किया जा सकता है कि -- आप किस समय कोर्ट में गये ,...............???
जज किस समय से किस समय तक कोर्ट में बैठा ...............???
आप कोर्ट में थे और आपका वारंट जरी कर दिया जाये तो उस समय ये रिकॉर्डिंग सच साबित करने में मदद करेगी ..............???
अभी हाई डेंसिटी कैमरा और लगने हैं जिससे और ज्यादा स्पष्ट रिकॉर्डिंग होगी जिससे बारीकी से जज की हर गतिविधि के रिकॉर्डिंग होगी l LED टीवी हर कोर्ट रूम में लग ही चुके हैं l
अब ऐसे कैमरे देश की हर कोर्ट रूम में लगवाने हैं .....................

Friday, 4 May 2018

क्या आप देश के जिम्मेदार नागरिक बनना चाहते हैं.......................???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


आदरणीय देशवासियों,

हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था की कई खामियों के चलते तथाकथित स्कूल / कॉलेज शिक्षा के व्यासायिकरण पर केन्द्रित हो गये हैं l जिसके चलते हम बच्चों की रचनात्मकता को निखारने, उनकी रूचि के अनुसार उनकी दक्षता बढ़ाने की तरफ कोई व्यवस्था का प्रावधान ही नहीं कर सके हैं, जबकि वर्तमान समय में एक माध्यम बर्ग का अभिभावक अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा केवल अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करता है l और उसके बाद भी हम वैज्ञानिक की बजाय क्लर्क पैदा कर रहे हैं l जिस बच्चे को संगीतकार बनना था, उसको हम डॉक्टर बना रहे हैं l जिसको खानसामा बनना था, उसको इंजिनियर बनाकर हम देश और समाज का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं l बच्चों को जिंदगी में काम आने वाली बातें / जानकारी तो सिखाई ही नहीं जा रही ........... जब जरुरत पड़ती है तो उसका ज्ञान के आभाव में शोषण होता है l किस विभाग में कोई काम करवाने की प्रक्रिया क्या है ........??? पुलिस गड़बड़ी करे तो क्या करना है ................??? कोर्ट, वकील, जज , अधिकारी गड़बड़ी करे तो क्या करना है ..... ??? हमें पता ही नहीं होता, जिसके चलते हमारा कदम – 2 पर शोषण होता है और शोषण करने वाले लोग हमसे 50 % भी काबिल नहीं होते ........... लेकिन हम उनके सामने अपने आपको असहाय और मजबूर पाते हैं l

हमनें पिछले कई वर्षों में ऐसे लाखों लोगों से मुलाकात में पाया कि – वे अपने ज़माने के उच्च शिक्षित और समझदार होते हुए भी शोषण के शिकार हो रहे हैं और उस दलदल में मजबूर हैं l यही से हमें ये विचार आया कि – देश के लोगों को ये सब जानकारियां कैसे सिखाई जायें ................??? ताकि उनका कोई शोषण नहीं कर सके l इसी सपने को साकार करने के लिए गहन मंथन के बाद हमनें निर्णय लिया कि – अगर हमें देश में जिम्मेदार नागरिक पैदा करने हैं, तो उनको ये जानकारी स्कूल और कॉलेज से ही सिखानी पड़ेंगी l अब जिन लोगों की कमाई अवैध वसूली / या लोगों की ज्ञान की कमी से हो रही है, वे कभी भी नहीं चाहेंगे कि – देश के लोग जागरूक बन जायें , क्योंकि यदि ऐसा हो गया यो फिर उनके स्वार्थ कैसे पूरे होंगे .............???

इसी उद्देश के साथ ये जानकारी हम आपके साथ साँझा कर रहे हैं , जल्दी ही हम कार्यशाला के माध्यम से ये जानकारियां सिखाना शुरू करेंगे l वैसे तो सिखने की कोई उम्र नहीं होती , लेकिन अगर कोई कॉलेज का बच्चा ये जानकारियां सिख जाता है तो वो ज्ञान कम से कम 50 साल तक चलेगा l दूसरी बात ये कि – उस एक बच्चे के सिखने से , समाज के कम से कम 50 से 60 उन लोगों का भी लाभ होगा जोकि उनके परिवार / रिश्तेदारी से हैं l
इस मुद्दे से सम्बंधित आप के पास कोई सुझाव / प्रतिक्रियाएं हों तो सदर आमंत्रित हैं l
जय हिन्द ..... !!!