Saturday, 29 July 2017

अभी सुप्रीम कोर्ट ने दहेज़ के मुकदमों में फैमिली वेलफेयर कमेटी का जो आदेश दिया है , उसमें बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा होगा .........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


क्योंकि
--- हिन्दुस्तान के जज पुलिस से कई गुना ज्यादा बड़े भृष्ट हैं ।
--- अब पुलिस को बीच से हटाकर,  जजों के लिए दलाली का रास्ता खोल दिया है ।
--- अब भृष्ट और खाऊ पिऊ जजों की मौज हो गई , अवैध कमाई का नया रास्ता खुल गया है ।

सुप्रीम कोर्ट ने दलाली का नया रास्ता बनाकर पुलिस को बीच से हटा दिया   । अब ये समिति सेशन जज के इशारे पर काम करेगी । जज अपनी मर्जी से केस की रिपोर्ट बनवायेंगे । जो पैसे दे देगा वो बच  जायेगा , वर्ना केस की प्रताड़ना भुगतेगा ।

No comments:

Post a Comment