Saturday, 29 July 2017

केवल 3 महीने में दहेज़ के झूठे मुकदमें रुक जाएं , अगर न्यायपालिका की ईच्छाशक्ति हो तो .......

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....
..

हिंदुस्तान में दहेज़ के झूठे मुक़दमे उस दिन रुकेंगे जब ......

-- शिकायत करने वाले को शादी में हुए खर्च के सबूत जमा करवाना जरूरी किया जायेगा ।

-- जब शिकायत करने वाले को शादी में किये गए खर्च के स्त्रोत का सबूत देना जरूरी किया जायेगा ।

--जब शिकायतकर्ता से एफिडेविट भी लिया जायेगा कि शिकायत में कोई भी जानकारी झूठी पाये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही और सजा  की जायेगी ।

--अगर शिकायत झूठी पाई गई तो झूठे केस के कारण हुए नुकसान की भरपाई , शिकायकर्ता के साथ 2 केस दर्ज करवाने में भूमिका निभाने वाले पुलिस, और जानबूझकर झूठा मुकदमा चलाने वाले जज से की जाएगी ।

-- जो भी लोग इन मुकदमों से , सबूतों के आभाव में बरी हुए हैं , वे अपने नुकसान की भरपाई के लिए सरकार पर मुकदमें ठोकें ।

--जब तक पहले 4 पॉइंट के सबूत न हों , और पति पक्ष से सबूत लिये बिना मुकदमा दर्ज नहीं हो

-- किसी भी शिकायत पर कार्यवाही की जांच वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही हो ।

-- मुकदमा वापिस लेने वाली औरतों को जुर्माना और सजा हो ।
-- शिकायकर्ता पर दहेज देने का भी मुकदमा दर्ज हो ।
इस देश में केवल 3 महीने में झूठे केस करने और करवाने वाले लोगों की नींद हराम न हो जाये तो हमें कहना ....... लेकिन जज ही नहीं चाहते कि -- ये मुकदमें ख़त्म हों । अगर ऐसा हो जायेगा तो फिर जजो की  दो नंबर की कमाई कहाँ से आएगी .........???

No comments:

Post a Comment