आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
जब उनके खिलाफ शिकायत पुलिस के पास गई थी तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाने में किन लोगों की भूमिका थी .........?????
आपके अपने सगे परिवार के लोग , रिश्तेदार, सामाजिक प्रधान, महिला पुलिस, वकील, महिला समाजसेवी, तथाकथित समाजसेवी, सरपंच , छुटभैये नेता आदि । यही सब लोगों ने ही तो आपको फंसा कर कमजोर करने में अपनी भूमिका निभाई, फिर घर बसाने और वंश चलाने का बहाना बनाकर आपसे समझौते के नाम पर बड़ी रकम वसूली, अपनी दलाली खाई और आप के परिवार पर ये एहसान भी जाता दिया कि -- हमनें इनका मामला निपटवाया ।
अब सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जो समिति बनेगी उसमें जज अपने चहेतों को भरेंगे , और मनमर्जी से रिपोर्ट तैयार करवाएंगे । लीगल ऐड में क्या फर्जीवाडे होते हैं .......??? ये हम जानते हैं । कही पर भी दस बीस लोगों को बिठाकर फ़ोटो खींची और अखबार में प्रेस नोट देकर खबर छपवा दी । हर महीने करोड़ों रूपये डकारे जा रहे हैं लीगल ऐड के नाम पर , जरूरतमंद को वकील ही नही मिलता ........??? और अगर मिल भी गया तो काम नहीं करता, क्योंकि उसको लीगल ऐड में सेटिंग से रखा जाता है जो उनकी जी हजूरी करें वर्ना लीगल ऐड से बाहर .......
जब उनके खिलाफ शिकायत पुलिस के पास गई थी तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाने में किन लोगों की भूमिका थी .........?????
आपके अपने सगे परिवार के लोग , रिश्तेदार, सामाजिक प्रधान, महिला पुलिस, वकील, महिला समाजसेवी, तथाकथित समाजसेवी, सरपंच , छुटभैये नेता आदि । यही सब लोगों ने ही तो आपको फंसा कर कमजोर करने में अपनी भूमिका निभाई, फिर घर बसाने और वंश चलाने का बहाना बनाकर आपसे समझौते के नाम पर बड़ी रकम वसूली, अपनी दलाली खाई और आप के परिवार पर ये एहसान भी जाता दिया कि -- हमनें इनका मामला निपटवाया ।
अब सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जो समिति बनेगी उसमें जज अपने चहेतों को भरेंगे , और मनमर्जी से रिपोर्ट तैयार करवाएंगे । लीगल ऐड में क्या फर्जीवाडे होते हैं .......??? ये हम जानते हैं । कही पर भी दस बीस लोगों को बिठाकर फ़ोटो खींची और अखबार में प्रेस नोट देकर खबर छपवा दी । हर महीने करोड़ों रूपये डकारे जा रहे हैं लीगल ऐड के नाम पर , जरूरतमंद को वकील ही नही मिलता ........??? और अगर मिल भी गया तो काम नहीं करता, क्योंकि उसको लीगल ऐड में सेटिंग से रखा जाता है जो उनकी जी हजूरी करें वर्ना लीगल ऐड से बाहर .......
No comments:
Post a Comment