आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
क्या है Litigation Industry.....???
आजकल कोर्ट , न्याय के मंदिर नहीं रहे...... अब तो पुलिस, महिला आयोग, महिला सशक्तिकरण संस्थाये , वकील, जज ने मिलकर कोर्ट में झूठे मुकदमें को चलाकर, निर्दोष लोगों को फंसाये रखकर, अवैध वसूली का काम जमकर हो रहा है।
कोई ज्यादा विरोध करे तो उस पर कॉन्टेम्पट का केस लगवा दो….....
या फिर उसे बिना किसी जायज कारण के सजा करके ........... अपील दलील में उलझा दो,............
या फिर उसके खिलाफ कोर्ट में जज के सामने उपस्थित होते हुए भी , उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दो ।
या फिर उसे बिना किसी जायज कारण के सजा करके ........... अपील दलील में उलझा दो,............
या फिर उसके खिलाफ कोर्ट में जज के सामने उपस्थित होते हुए भी , उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दो ।
जानबूझकर बैल न देकर , निर्दोष को जेल में भेजकर , प्रताड़ित करवाना एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री का रूप ले चूका है । इसे लीगल भाषा में Litigation इंडस्ट्री कहते हैं ।
No comments:
Post a Comment