आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
झूठे दहेज़, घरेलु हिंसा, भीख
भत्ता के मुकदमों के निर्दोष परिवारों का शोषण करने में न्यायपालिका भी कम
जिम्मेदार नहीं .....................
इस देश में निर्दोष लोगों
का शोषण करने के लिए न्यायपलिका, बड़ी 2 बातें करती है l कभी पुलिस को........ तो
कभी कानूनों को......... कभी संसद को....... तो कभी औरतों को...... जिम्मेदार
बताते हुए जरूरतमंद औरतों के लिए बनाये गये कानून दुरूपयोग की बातें करती है, लेकिन कभी समस्या की
जड़ को ठीक करने का प्रयास कभी भी नहीं किया गया l
निचली अदालतों से लेकर, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रवैया देखे तो इन
मुकदमों में निर्दोष लोगों के शोषण में न्यायपालिका की भूमिका भी कम खतरनाक नहीं
है l आप फर्जीवाड़े करने वाली औरतों के गुजारा भत्ता के मामलों को ही देख लें l आखिर
न्यायपालिका की क्या मजबूरी है कि -- औरतों के फर्जीवाड़े करने के बदले में उनको भीख
भत्ता देने के लिए पति को मजबूर किया जाता है ...............???
आज तक देश में लाखों परिवार
इन झूठे मुकदमों की चपेट में आ चुके हैं,
कोर्ट के सामने फर्जीवाड़े के सबूत भी पेश कर दिए जाते हैं , लेकिन उसके बावजूद भी
जज जानबूझकर औरतों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं करते ........???
वहीँ दूसरी तरफ अगर पति से
जाने अनजाने में कोई छोटी से गलती हो जाये तो ये लोग उसका खून चूसने को तैयार बैठे
रहते हैं l बिना सबूत के ही लोगों को सजा
कर दी जाती है, फिर अपील में पैसे लेकर उनको बरी कर दिया जाता है l इस खेल में आर्थिक संपन्न लोग तो निकल जाते हैं,
लेकिन गरीब आदमी फंस जाता है l देश के करोड़ों युवाओं को केवल इसलिए उलझाकर रखा
जाता है कि – मजबूर होकर वो अवैध वसूली देने को तैयार हो जाये .......
जिस देश का युवा ही कमजोर
होगा, वो देश कैसे ताकतवर हो सकता है ......
No comments:
Post a Comment