Sunday, 21 October 2018

अमृतसर में हुई दर्दनाक घटना का सबसे बड़ा दोषी है --- रावण दहन कार्यक्रम समिति के लोग ..........

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

अमृतसर में हुई दर्दनाक घटना से हम सभी का मन दुखी है, सभी लोग अपने फायदे के हिसाब से आरोप लगा रहे है l कोई प्रशासन को दोष दे रहा है .................तो कोई रेलवे को.................. तो कोई रेल के ड्राइवर को दोष दे रहा है ................तो कोई नेताओं को............ मीडिया भी अपनी ढपली बजा रहा है पर.............. सच कहने की बजाय ड्रामे ज्यादा हो रहे है ............. समस्या के असली कारण और इस गलती से सीख लेने की बात पर सभी चुप है ..........

आईये ............!!! जाने इस समस्या का असली सच ...............

लेकिन इस घटनाक्रम का सबसे बड़ा दोषी है --- रावण दहन कार्यक्रम समिति के लोग ..........

सबसे पहले कोई भी कार्यक्रम करने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होती है l इस प्रक्रिया में ये भी बताना होता है कि-- कितने लोगों की भीड़ जुटने की सम्भावना है .....??? एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ सम्बंधित पुलिस थाना को भी सूचित करना होता है l सबसे बड़ी गलती आयोजक समिति की है कि -- उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति ली ही नहीं l
रेलवे का और रेल ड्राइवर का भी इसमें कोई दोष नहीं है l रेलवे तो इस कायक्रम कि अनुमति देता ही नहीं, बल्कि आयोजकों के खिलाफ मुकदमा और बनता है l रेल ड्राइवर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कि स्पीड से चल रही ट्रैन को रोक भी लेता, तो रुकने की दूरी तक ये लोग मर चुके होते ....!!! उस ड्राइवर पर ट्रैन में सवार कई हज़ार लोगों सुरक्षा की जिम्मेदारी भी थी l उस जगह पर रेल ट्रैक पर मोड़ भी था, तेज शोर और धुआं के चलते आगे की भीड़ के बारे में सही अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता था l

ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में लोगों की धार्मिक भावना के चलते, नेता भी चुप्पी साध जाते है वरना ऐसे कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को भी एक जिम्मेदार नागरिक होने के चलते इतने सारे लोगों की सुरक्षा के बारे में भी सचेत रहना चाहिए था l लेकिन इस देश लोग, चुनाव में धनबल और बाहुबल बाले लोगों को ही चुनते है, समझदार को तो लोग वोट ही नहीं देते l
पंजाब और केंद्र सरकार ने जनभावना को देखते हुए, तुरंत 5 लाख और 2 लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा करके, जख्म पर मलहम लगाने का काम जरूर किया है l लेकिन असली दोषी पर सभी चुप है......... और इस गलती से सीख कोई भी नहीं लेना चाहता ...............

आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है ...............


https://www.bhaskarhindi.com/news/amritsar-train-mishap-dozens-died-dozens-injured-10-big-mistakes-51238